भारत में मानसून ने फिर से विकराल रूप धारण कर लिया है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, जलभराव, भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मुंबई में पिछले चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे शहर की सड़कें जलमग्न हो गई हैं, ट्रेन और मोनोरेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं, और कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लखनऊ समेत अन्य शहरों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ जिले में लिंगानमक्की जलाशय का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। नदी किनारे के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में अब तक 130 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। हालांकि, जलभराव की समस्या नहीं है, लेकिन यातायात प्रभावित हो सकता है। मौसम की स्थिति लगातार बदल रही है। स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की सलाहों का पालन करें और सुरक्षित रहें।
राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार सुबह तक के चौबीस घंटे के दौरान राज्य में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो तीन दिन राज्य के उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है।
मुंबई में सोमवार को लगातार तीसरे दिन हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया। भारी बारिश के बाद विभिन्न इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में भारी बारिश के बीच विभिन्न गांवों में 200 से अधिक लोग फंस गए हैं, जिसके बाद प्राधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों के लिए भारतीय सेना की मदद लेनी पड़ रही है।
झारखंड के 11 जिलों में 21 अगस्त से भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 20 अगस्त तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आईएमडी के मौसम बुलेटिन के अनुसार हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में भारी बारिश की संभावना है। बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘राज्य के पूर्वोत्तर और मध्य भागों में 21 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। राज्य के कुछ हिस्सों में यह 23 अगस्त तक जारी रह सकती है।’’
मुंबई: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच जलभराव के कारण अंधेरी सबवे बंद कर दिया गया है। बीएमसी ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है तो वहीं, मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री होने का अनुमान है। दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 77 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।
दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से 1.7 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने बादल छाये रहने और थोड़ी बहुत बारिश होने की संभावना जताई है।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि व्यास और सतलुज नदियों में जलस्तर बढ़ने से राज्य के कई गांव प्रभावित हैं, जिसे देखते हुए कि समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां की गईं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है। कपूरथला, फिरोजपुर, तरनतारन, होशियारपुर, गुरदासपुर और फाजिल्का जिलों के कई ऐसे गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हुए हैं जो व्यास और सतलुज नदियों के निकट हैं। गुरदासपुर की स्थिति के बारे में, मंत्री ने कहा कि बढ़ते जलस्तर के कारण सात गांवों का संपर्क टूट गया है।
उत्तर प्रदेश में रामगंगा नदी के उफान पर होने से मुरादाबाद के कई इलाकों में बाढ़ आ गई।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया।
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा हो सकता है। दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 19 अगस्त तक 206 मीटर तक पहुंचने की आशंका है जो 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार कर जाएगा। केंद्रीय जल आयोग (CWC) द्वारा रविवार को जारी एक एडवाइजरी में यह बात कही गई है। शाम करीब सात बजे नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार करते हुए पुराने रेलवे पुल पर 204.60 मीटर के निशान पर पहुंच गया।
कठुआ और किश्तवाड़ में बादल फटने की घटनाओं पर लद्दाख के एलजी कविंदर गुप्ता ने कहा, “कठुआ में 7 लोगों की मौत हो गई है और किश्तवाड़ में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकार मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री ने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किया है कि राहत और सहायता प्रयासों में कोई कमी न रहे और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।”
Weather Update LIVE: हरियाणा में नदियां-नाले उफान पर; यमुना किनारे अलर्ट जारी
हरियाणा में मानसून थमने का नाम नहीं ले रहा है। झमाझम बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं। 17 अगस्त तक सामान्य से 13% अधिक बारिश हुई। यमुनानगर में सबसे ज्यादा 752.6 मिमी और सिरसा में सबसे कम 155.2 मिमी बारिश दर्ज हुई। हथिनी कुंड बैराज पर यमुना का जलस्तर बढ़ने से किनारे के गांवों में अलर्ट जारी किया गया।
Weather Update LIVE: हिमाचल में सड़कें बंद, बिजली-पानी ठप, कई इलाकों में तबाही
हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और अन्य पहाड़ी जिलों में मॉनसून ने गति पकड़ ली है। Flash floods और भूस्खलन से 300 से अधिक सड़कें बंद, तमाम क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गयी है। कई घर, पुल और बाजार क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन जान-माल का बड़ा नुकसान होते होते बचा। राहत एवं पुनःस्थापना कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।
Weather Update LIVE: दिल्ली-एनसीआर में छिटपुट बारिश, तापमान गिरा लेकिन उमस से राहत नहीं
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह नोएडा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, हालांकि उमस बरकरार है। बीते 24 घंटों में नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अच्छी बारिश दर्ज हुई, सबसे अधिक बारिश नोएडा में हुई। तापमान में गिरावट आई है, लेकिन चिपचिपी गर्मी बनी हुई है। मौसम विभाग ने 18 अगस्त को छिटपुट बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Weather Update LIVE: राजस्थान में फिर बरसे बादल, औसत से 41% ज्यादा बारिश
राजस्थान में उमस और गर्मी के बीच एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। रविवार को श्रीगंगानगर, सिरोही, राजसमंद, कोटा और उदयपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। हालांकि, पूर्वी राजस्थान में बारिश कम होने से उमस और तपिश बढ़ गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, इस बार के मानसून सीजन में राज्य में अब तक औसत से 41 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हो चुकी है।
Weather Update LIVE: एमपी के बड़वानी-बुरहानपुर में 8 इंच तक बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। बड़वानी और बुरहानपुर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जहां सोमवार सुबह तक 8 इंच से अधिक बारिश होने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही हरदा, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के कई जिलों में ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी हुआ है। इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है।
18 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 19 और 20 अगस्त को भी कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। वहीं 21 अगस्त को दोनों हिस्सों में बारिश दर्ज हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ने से गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दिन में तेज धूप से तापमान चढ़ रहा है और रात में भी चिपचिपी गर्मी से राहत नहीं मिल रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटों में भारी बारिश की संभावना नहीं है।
Weather Update LIVE: बिहार के कई जिलों में 19 अगस्त तक हल्की बारिश और उमस रहेगी
रविवार दोपहर बाद पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम अचानक बदला और हल्की बारिश हुई। गयाजी, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर व सुपौल सहित 16 जिलों में बूंदाबांदी दर्ज की गई। आईएमडी का अनुमान है कि 19 अगस्त तक हल्की बारिश और उमस रहेगी, जबकि 20 अगस्त से पूरे बिहार में तेज बारिश होगी।
