भारत में मानसून ने फिर से विकराल रूप धारण कर लिया है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, जलभराव, भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मुंबई में पिछले चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे शहर की सड़कें जलमग्न हो गई हैं, ट्रेन और मोनोरेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं, और कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लखनऊ समेत अन्य शहरों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ जिले में लिंगानमक्की जलाशय का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। नदी किनारे के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में अब तक 130 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। हालांकि, जलभराव की समस्या नहीं है, लेकिन यातायात प्रभावित हो सकता है। मौसम की स्थिति लगातार बदल रही है। स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की सलाहों का पालन करें और सुरक्षित रहें।
बिहार में मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। 22 से 25 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों तक बारिश नहीं होने की संभावना जताई गई है। हालांकि उसके बाद 23 से 25 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों में मूसलाधार बारिश जारी रही। शहर के कई इलाकों में 24 घंटों के दौरान 300 मिमी से ज़्यादा बारिश हुई। एक हफ्ते से भी कम समय में मुंबई में अगस्त के लिए औसत मासिक बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार को बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश की संभावना है। 21 और 22 अगस्त को बारिश की भी संभावना है।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं भी पूरी तरह से बाधित हैं। वहीं भक्ति पार्क और मैसूर कॉलोनी के बीच चलने वाली मोनोरेल अचानक बंद हो गई। यात्रियों की बड़ी संख्या भी ट्रेन के अंदर मौजूद है। क्रेन से बचाव कार्य चलाया जा रहा है और यात्रियों को निकाला गया।
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात और महाराष्ट्र में 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम का मिजाज बदला है और बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में सोमवार को देर रात एक ऑटो रिक्शा और कार में सवार सात लोग बाढ़ग्रस्त सड़क पर बह गए जिनमें से तीन लोगों को स्थानीय बचाव दल ने सुरक्षित निकाल लिया, जबकि एक पुरुष और तीन महिलाएं अब भी लापता हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जिले के कई गांव जलमग्न हो गए हैं और अब तक 293 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम पिछले तीन दिनों से लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है और चार गांवों से लोगों को निकाला गया है।
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के गहरे अवदाब में बदलने के बाद मंगलवार को ओडिशा में भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में 23 अगस्त तक बारिश की संभावना है। दक्षिण ओडिशा के मलकानगिरि, कोरापुट और नवरंगपुर जिलों से भूस्खलन, सड़क और पुलों के डूबने तथा बिजली के खंभों और पेड़ों के उखड़ने की खबरें मिली हैं। आईएमडी ने चेतावनी दी कि आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पास समुद्र की स्थिति बेहद खराब रहने की संभावना है। साथ ही आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
पूर्वी राजस्थान में कई जगह बीते चौबीस घंटे में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिन राज्य के उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है जबकि कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मध्य रेलवे ने भारी बारिश के बाद पटरियों पर जलभराव होने के कारण मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और कुर्ला स्टेशन के बीच हार्बर लाइन पर अपनी लोकल रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला और सायन स्टेशन के बीच मुख्य लाइन पर भी पटरियों पर पानी भर जाने के कारण सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं।
दिल्ली में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।
दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना नदी का जलस्तर मंगलवार सुबह आठ बजे 205.79 मीटर तक पहुंच गया। नदी का जलस्तर सोमवार दोपहर को खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया था और तब से जलस्तर में वृद्धि हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी संबंधित एजेंसियों को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है।
मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी हुई भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया, उपनगरीय रेल सेवाओं में विलंब हुआ और कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति रही। लगातार हो रही बारिश और आईएमडी की ओर से ‘रेड अलर्ट’ जारी किए जाने के मद्देनजर मुंबई में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। आईएमडी ने मंगलवार को मुंबई और आसपास के शहरों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने भारी बारिश के मद्देनजर महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सभी कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है।
बीएमसी ने आवश्यक/आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर, अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी निजी कार्यालयों और प्रतिष्ठानों के लिए आज अवकाश घोषित किया है। संबंधित कार्यालयों और प्रतिष्ठानों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश देने को कहा गया है। आईएमडी ने आज बीएमसी क्षेत्र (मुंबई शहर और उपनगर) में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
यमुना नदी के खतरे के निशान को पार करने के बाद, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को आश्वासन दिया कि राजधानी में व्यापक बाढ़ नहीं आएगी और यह सुरक्षित क्षेत्र में है। जल संसाधन मंत्री प्रवेश साहिब सिंह के साथ CM गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी और आसपास के इलाकों में बाढ़ प्रबंधन की समीक्षा की।
लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार में सोमवार को गंगा का जलस्तर एक बार फिर चेतावनी स्तर से ऊपर पहुंच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने यहां बताया कि लगातार बारिश से हरिद्वार में गंगा चेतावनी स्तर से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और उसका जलस्तर बढ़ रहा है । प्रशासन ने कहा कि अगर दि जलस्तर में और वृद्धि हुई तो गंगा किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा सकता है और इससे खेतों, घरों एवं निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका है। प्रशासन ने राहत एवं बचाव दल को ‘अलर्ट’ पर रखा है और लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।
महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है।
हरियाणा के यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट दो दिन पहले खोले जाने के बाद यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
Weather Update LIVE: किश्तवाड़ और कठुआ में राहत-बचाव कार्य तेज
बादल फटने के बाद किश्तवाड़ और कठुआ में राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें लगातार तलाश और राहत में जुटी हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जबकि लापता लोगों की खोज जारी है। खराब मौसम से रुकावटें आ रही हैं, कई रास्ते बंद हैं। इसके बावजूद स्थानीय लोग भी प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।
Weather Update LIVE: हिमाचल के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के कई क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के कई क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी वर्षा के आसार हैं, हालांकि कोई चेतावनी नहीं है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। लगातार बारिश से पौंग बांध का जलस्तर 1382.49 फीट पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से केवल आठ फीट नीचे है।
Weather Update LIVE: उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में भारी वर्षा का यलो अलर्ट
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल छाए हैं और कई इलाकों में हल्की बौछारें हो रही हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक और तेज बौछारों की आशंका है। फिलहाल प्रदेश में भारी बारिश से राहत बनी हुई है, लेकिन हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम जारी रह सकता है।
Weather Update LIVE: दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, उमस भी बढ़ी
दिल्ली-एनसीआर का मौसम इन दिनों बेहद बदलता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बारिश हुई, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली लेकिन उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री और न्यूनतम 24.8 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। 20 और 21 अगस्त को आंधी और बारिश के आसार हैं, जबकि 22 से 24 अगस्त तक झमाझम बारिश और तूफान की चेतावनी है।
उत्तर प्रदेश में दो दिनों से बारिश थम गई है और मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी है। केवल पश्चिमी तराई क्षेत्रों में हल्की बौछारों की संभावना जताई गई है। तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। उरई में तापमान 36.2 डिग्री, जबकि वाराणसी, हमीरपुर, कानपुर और बहराइच में पारा 35 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।
Weather Update LIVE: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मध्य प्रदेश में आज मंगलवार को बारिश का दौर फिर तेज हो गया है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में अलर्ट जारी किया है। देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में अगले 24 घंटे में अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जबकि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के अन्य जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश जारी है।
Weather Update LIVE: बिहार में हल्की-मध्यम बारिश की संभावना
बिहार में आज गरज के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा। कई शहरों में उमस वाला हालात भी रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 19 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 21 से 23 अगस्त तक वर्षा हो सकती है। अगले 7 दिनों में उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 19 और 23 अगस्त को भारी वर्षा हो सकती है. दिल्ली में 22 और 23 अगस्त को बारिश होगी।
बिहार में 18 अगस्त को एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग पटना ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वही अन्य जिलों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकते और बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है। देहरादून में भी आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्य दाऊद की बारिश भी हो सकती है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश भी हो रही है।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, राज्य में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। मानसून की सक्रियता कमजोर पड़ने से लोगों को लगातार हो रही तेज़ बारिश से राहत मिल सकती है।