दिल्ली-एनसीआर में उमस और गर्मी के बीच कुछ जगह तेज और कुछ जगह हल्की-फुल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मौसम अभी भी अस्थिर बना हुआ है। हवा में नमी बहुत अधिक है, जिससे तापमान कम होने के बावजूद लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। दूसरी ओर, मुंबई और कोंकण क्षेत्र में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित हुआ है। तेज हवाओं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश जारी रहने की चेतावनी दी गई है।
देश के बाकी हिस्सों में मानसून सक्रिय हो चुका है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इंदौर में मानसून ने दस्तक दे दी है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बिहार में 8 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के कई इलाकों में भी बादल छाए हुए हैं और तापमान में मामूली गिरावट देखी गई है। दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक और गोवा जैसे राज्यों में भी मानसून पूरी तरह सक्रिय है और लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय रहने की संभावना है, जिससे न सिर्फ खेती को बल मिलेगा बल्कि गर्मी से भी राहत मिलेगी।
IMD Weather Forecast: मौसम के अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
गुजरात के बोटाद में भारी बारिश के बीच एक कार नदी में बह गई। कार को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
एयर इंडिया की इंडोनेशिया-दिल्ली उड़ान खराब मौसम के कारण वाराणसी मोड़ी गई, रात को दिल्ली गई वाराणसी (उप्र), 18 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण मंगलवार को इंडोनेशिया से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद विमान उसी रात दिल्ली के लिए रवाना हो गया।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार रात को बिजली चमकने और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने शहर में बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
मुंबई की पवई झील में लगातार बारिश से पानी भर गया है। मंगलवार सुबह झील उफान पर आ गई। इसका पानी औद्योगिक कामों में इस्तेमाल होता है। बीएमसी बाकी इलाकों में दूसरी झीलों से पानी सप्लाई करती है।
दिल्ली में साल भर में सिर्फ 3% वक्त ही होता है जब मौसम अच्छा और हवा सेहतमंद होती है। एक नए अध्ययन में ये बात सामने आई है। यह अध्ययन सीईपीटी यूनिवर्सिटी और एक जलवायु-तकनीक कंपनी ने मिलकर किया है। उनके मुताबिक, दिल्ली में पूरे साल में करीब 2,210 घंटे ऐसे रहे जब मौसम सुहावना था और बाहर का तापमान 18 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। यही वक्त लोगों के लिए आरामदायक माना गया।
मंगलवार को पूरे दिन और बुधवार की सुबह मुंबई शहर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। आईएमडी का अनुमान है कि आज शहर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश की संभावना है।
हरियाणा के हिसार, सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र रेवाड़ी झज्जर, महेंद्रगढ़ समेत करीब 14 जिलों में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई। सबसे ज्यादा 61.8 मिमी बारिश हिसार में रिकॉर्ड की गई।
बिहार में बुधवार को तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य के कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, बांका, भागलपुर, सहरसा और सुपौल जिलों में मंगलवार को तेज बारिश हुई।
राजस्थान में भीषण गर्मी जारी है। जयपुर, बीकानेर और जोधपुर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। लू का प्रकोप तेज है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं जताई है।
मध्य प्रदेश में गर्मी चरम पर है। तापमान कई जिलों में 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लू चल रही है और धूप तेज है। मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं।
बिहार में इस समय मानसून की शुरुआत हो रही है। अधिकतम तापमान 30-35°C, न्यूनतम तापमान 25°C, और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आर्द्रता भी बढ़ सकती है।
मुंबई में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के रायगढ़, पुणे और सतारा जिलों के घाट वाले इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है। IMD ने मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अमरावती, भंडारा, गोंदिया, नागपुर जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है।
IMD के अनुसार, पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में मानसून की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है। यहां अगले चार से पांच दिनों में राज्य के अनेक हिस्सों में गरज-चमक के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है। बीते सोमवार और रविवार को यूपी के दौरान अनेक इलाकों में मानसून-पूर्व बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली।
गुजरात के बोटाद में लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है। जलभराव की वजह से में बोटाद सर्किल के पास गडगडा रोड बंद कर दी गई है।
एयरपोर्ट सूत्रों ने एएनआई को जानकारी दी है कि दिल्ली में आज खराब मौसम की वजह से दोपहर तीन से चार बजे के बीच 12 फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं।
Jharkhand Weather Forecast LIVE: रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक आनंद ने कहा, "20 जून तक पूरे राज्य में व्यापक वर्षा होने की संभावना है तथा इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार या बहुत अधिक वर्षा हो सकती है।"
Jharkhand Weather Forecast LIVE: मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और दुमका जिलों में 18 जून के लिए जबकि कोडरमा, हज़ारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़ और रांची जिलों में 19 जून के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।
Jharkhand Weather Forecast LIVE: दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को झारखंड पहुंचा तथा राज्य के 24 में से 18 जिलों में वह फैल गया। एक मौसम अधिकारी ने कहा कि कृषि के लिए महत्वपूर्ण यह मौसमी बारिश लातेहार, हजारीबाग और कोडरमा के कुछ हिस्सों में भी हुई है।
दिल्ली में बारिश की वजह से कई इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं। जलभराव की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी लगा हुआ है।
मानसून से प्रभावित केरल को मंगलवार को भी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा। निचले इलाके व्यापक पैमाने पर जलमग्न हो गए हैं और समुद्र में ऊंची लहरें उठने के कारण तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न जिलों में निचले इलाकों में रह रहे कई परिवारों को राहत शिविरों में ले जाया गया है। समुद्र में ऊंची लहरें उठने और उसका पानी इलाकों में पहुंचने के कारण दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही की खबरें हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में कल आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। शाम/रात के समय 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश/तूफ़ान/बिजली चमकने की संभावना है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद और नोएडा दोनों ही जगहों पर बारिश हो रही है।
अमरेली के डीएम अजय दहिया ने बताया - अमरेली में भारी बारिश हुई है, जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में बाढ़ आ गई है। 2-3 बड़े बचाव अभियान चलाए गए, जैसे कि 6 लोगों से भरी एक निजी बस अमरेली और भावनगर की सीमा पर फंस गई। मैंने तुरंत राज्य आपातकालीन संचालन को घटना की जानकारी दी, और एक IAF हेलीकॉप्टर बचाव के लिए रवाना हुआ... इसी तरह राजुला में एक कार्यस्थल से 24 मजदूरों को भारतीय तटरक्षक बल की मदद से बचाया गया। इसके अलावा आठ अलग-अलग जगहों पर बचाव अभियान चलाया गया है...
दिल्ली एनसीआर में आसमान में बादल छाए हुए हैं। NCR में इस समय तेज हवाएं चल रही हैं, साथ ही कई हिस्सों में हल्की बारिश की भी खबर है।
भावनगर में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि कई गांवों के बीच संपर्क टूट गया है। एक स्थानीय निवासी ने बताया, "कल रात से भारी बारिश जारी है, जिसके कारण गांवों के बीच रास्ते टूट गए हैं..."
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पूर्व बर्धवान और पश्चिम बर्धवान जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। राज्य में पिछले 24 घंटे में सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे अधिक 59.2 मिमी बारिश हावड़ा जिले के उलुबेरिया में दर्ज की गई। कोलकाता में 18 और 19 जून को भारी बारिश होने की संभावना है।
पश्चिम बंगाल के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि राज्य के दक्षिणी हिस्सों में 17 और 18 जून को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जबकि उत्तरी जिलों में 18 और 19 जून को भारी वर्षा होने की संभावना है।
यूपी के अलीगढ़ में बारिश हो रही है। लंबे समय से गर्मी से झुलस रहे अलीगढ़ वासियों को इस बारिश ने राहत दिलाई है।
IMD के अनुसार, 18-20 जून के दौरान सीमावर्ती इलाकों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कौटा व उदयपुर संभाग में कहीं कहीं बादल छाए रहने, बूंदाबादी होने की संभावना है। वहीं 21 जून से पूर्वी राजस्थान में बारिश की तीव्रता व इलाके में बढ़ोतरी होगी। 21-22 जून को कोटा व भतरपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वी राजस्थान में अनेक जगहों पर बीते चौबीस घंटे में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि सप्ताहांत में बारिश की गतिविधियां और जोर पकड़ेंगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक बीते चौबीस घंटों में पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर, पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई।