उत्तर भारत में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में आसमान पर घने बादलों की चादर छाई रही। सुबह होते ही कई इलाकों में अचानक बारिश शुरू हो गई, जिसने कुछ समय के लिए गर्मी से राहत दी, लेकिन साथ ही ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या भी खड़ी कर दी। कामकाजी लोग और स्कूल जाने वाले बच्चों को फिसलन भरी सड़कों और भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा। तेज हवा के झोंकों के साथ आई बौछारों ने वातावरण को ठंडा तो किया, लेकिन उमस की वापसी ने दिन चढ़ने के साथ लोगों को फिर परेशान किया।
दोपहर होते-होते बारिश थम गई, लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रही। सूरज और बादलों की लुका-छिपी के बीच वातावरण भारी और चिपचिपा महसूस होता रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से उठे नमीयुक्त सिस्टम के कारण यह परिवर्तन देखा जा रहा है, जो आने वाले कुछ दिनों तक प्रभावी रह सकता है। किसानों के लिए यह मौसम फायदे का हो सकता है, लेकिन शहरों में बेमौसम बारिश जीवन की रफ्तार पर असर डाल रही है। मौसम विभाग ने शाम और रात के समय फिर से हल्की बारिश की संभावना जताई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड के देहरादून में रुक-रुक बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, नैनीताल सहित पांच जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक देहरादून में बारिश की संभावना बनी हुई है।
मध्य प्रदेश के मंदसौर के गरोठ-भानपुरा इलाके में भारी बारिश हुई।
बिहार के कई जिलों- औरंगाबाद, नालंदा, बांका, कैमूर, रोहतास, वैशाली, शेखपुरा और पटना में काफी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक भी इन जिलों में भारी बारिश होगी।
मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल में भी लोगों को भारी बारिश होने के बाद गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बरसात हो सकती है। इसके अलावा अगले एक हफ्ते में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
झारखंड की राजधानी रांची में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार से राज्य में मौसम साफ हो जाएगा और तेज हवाएं चल सकती हैं।
जम्मू कश्मीर के आज दिनभर बादल घिरे रहेंगे। कई इलाकों में तेज और कई जगह हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक बारिश होते रहने का अनुमान जताया है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। राज्य के अन्य जिलों में बारिश का माहौल बना हुआ है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश जारी रहने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर में मौसम बिगड़ गया है। बुधवार को पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसके बाद मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक के लिए लगातार और तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।
जम्मू से अमरनाथ यात्रा अगले आदेश तक के लिए रोक दी गई है। गुरुवार को पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए जम्मू से तीर्थयात्रियों का कोई जत्था रवाना नहीं होगा।
बिहार के कई शहरों में हल्की बारिश होने और आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। बुधवार की शाम कई जगह बारिश हुई। हालांकि उमस से राहत नहीं मिली।
उत्तर प्रदेश में बुधवार को मौसम के लिहाज से दिन की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई, जिससे सुबह की नमी बढ़ गई और धूप पूरी तरह नहीं निकल पाई। दोपहर के समय चलते-फिरते मौसम में बादल बने रहे और कई बार बूंदाबांदी और हल्की वर्षा हुई। आज कई शहरों में बारिश की संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भी तेज बारिश के संकेत हैं, जिससे निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बारिश का दौर बना हुआ है।
मध्य प्रदेश में बुधवार की सुबह से ही तेज गरज और बिजली के साथ बारिश देखने को मिली। बादल घने रहे और दोपहर तक तापमान लगभग 26–28 °C तक रहा, जबकि दोपहर में एक बार फिर से आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना बनी रही। शाम होते-होते मौसम शांत हुआ, लेकिन बादल थमने नहीं पाए। हवा में आंधी के साथ बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है।
दिल्ली में गुरुवार की सुबह उमस भरी गर्मी रही। धूप निकली है। एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। अनुमान है कि दिन में तापमान बढ़ेगा और शाम को कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि बुधवार को तेज धूप देखने को मिली थी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 6 से 7 दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। तेज बादल छाए रहेंगे, बारिश की भी संभावना है, लेकिन अचानक धूप भी निकल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार नोएडा में गुरुवार को बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिनभर बादल छाए रहने का भी अनुमान है। इसके कारण तापमान में गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है। कैमूर, रोहतास में बहुत भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। औरंगाबाद, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका में भी हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है।
दिल्ली में बुधवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हुई। बारिश के बाद कई जगह जाम लग गया। इससे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाली फ्लाइट भी प्रभावित हुई और इन्हें जयपुर डायवर्ट किया गया। सड़कों पर जलभराव के कारण भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया, इससे दफ्तर जाने वालों को बहुत परेशानी हुई।
मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार के पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, समस्तीपुर, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय जिले के कुछ भागों में वज्रपात, हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।
बिहार के गयाजी में मोरहर और बुढ़िया नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इससे कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। सड़क और खेत पानी में बह गए हैं। नदी के किनारे बसे दर्जनों घरों को भी नदी ने नुकसान पहुंचाया है। बड़ी संख्या में लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
हरिद्वार में कुछ हिस्सों में बारिश हुई इससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है।
उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में आज तेज बारिश होने का अनुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। कुछ जगह बिजली गिरने की भी आशंका है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समेत कई शहरों में आज तेज बारिश होने और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला के अलावा कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में भी मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है।
राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बाड़मेर जिले में आज भारी बारिश होगी। तेज बारिश की वजह से कई शहरों में जलजमाव और नदियों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
मध्य प्रदेश के रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल समेत कई शहरों में आज भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा ग्वालियर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और बालाघाट के लिए भी ऐसी ही चेतावनी है।
बिहार में आज जोरदार बारिश की संभावना है। राज्य के रोहतास, कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और बांका में भी तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।