देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने आज भी कहर बरपा रहा है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जोड़ घाटी (राजबाग क्षेत्र) में तड़के बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। लगातार तेज बारिश के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हुए और सड़क संपर्क बाधित हो गया। प्रशासन ने राहत-बचाव दल मौके पर भेजा है और आसपास के इलाकों में नदी-नालों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। उझ नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर के करीब पहुंच चुका है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी ढलानों पर कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई और उमस से राहत मिली, हालांकि शाम तक बादल घिरने की संभावना है। मुंबई और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के चलते स्थानीय ट्रेन सेवाओं पर दबाव बढ़ा है और कई जगह जलभराव की स्थिति है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 48 घंटों तक उत्तर भारत, मध्य भारत और पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। लगातार हो रही बारिश ने भूस्खलन, बादल फटने और फ्लैश फ्लड जैसी आपदाओं का खतरा और बढ़ा दिया है।
Weather Update LIVE: माहिम और ठाणे के कई हिस्सों में पानी भरा
महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते मुंबई के माहिम और ठाणे के कई हिस्सों में पानी भर गया है। सड़कों पर जलजमाव से यातायात बाधित हुआ और लोगों को आवागमन में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा।
Weather Update LIVE: बारिश से मुंबई की मीठी नदी का जलस्तर बढ़ा
महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश से मुंबई की मीठी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। तेज़ बरसात के कारण आसपास के निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
Weather Update LIVE: मुंबई में सुबह से ही तेज बारिश जारी, यातायात पर असर
महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में सुबह से ही तेज बारिश जारी है। मरीन ड्राइव और शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश के नज़ारे देखने को मिले, जिससे यातायात पर असर पड़ा और रोज़मर्रा की ज़िंदगी धीमी पड़ गई।
Weather Update LIVE: गुवाहाटी में मूसलधार बारिश से बिगड़े हालात
असम की राजधानी गुवाहाटी में मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। शहर के कई हिस्सों में पानी भरने से सड़कें नदी जैसी नजर आ रही हैं, यातायात बाधित है और लोगों को घरों से निकलने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
Weather Update LIVE: केरल के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए जारी किया है। इसके अलावा बाकी नौ जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया है।
Weather Update LIVE: खतरे के निशान के करीब पहुंची यमुना
दिल्ली के लोहा पुल पर यमुना नदी का जलस्तर फिलहाल 205.21 मीटर पर है, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है।
Weather Update LIVE: यूपी के पश्चिमी जिलों में भारी बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश के मौसम ने बदलाव हुआ है। पश्चिमी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि पूर्वी हिस्सों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक बरसात और उमस का सिलसिला चलता रहेगा।
Weather Update LIVE: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अनुमान
बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने वज्रपात होने का अनुमान जताया है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कोसी, सीमांचल, पूर्वी और उत्तरी बिहार के जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आज कई जिलों में भारी बारिश होगी।
Weather Update LIVE: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले एक हफ़्ते तक जोरदार बारिश का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को ही मंडला, बालाघाट, सीहोर, नर्मदापुरम और अनुपपुर सहित 25 से ज़्यादा जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने बैतूल और बुरहानपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि नर्मदापुरम और हरदा समेत 13 जिलों में भी तेज बारिश का अंदेशा जताया गया है।
Weather Update LIVE: मुंबई में बारिश से सीवेज का पानी इलाके में बाहर आया
मुंबई के किंग्स सर्कल के स्थानीय निवासी विजय कहते हैं, "हम काम पर जा रहे थे; इस इलाके में बीएमसी का सीवेज का पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से आना-जाना बहुत मुश्किल है। बीएमसी को इस ओर ध्यान देना चाहिए...।"
Weather Update LIVE: किंग्स सर्कल में घुटनों तक पानी भरा
मुंबई में जारी भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। किंग्स सर्कल में घुटनों तक पानी हो गया।
Weather Update LIVE: अंधेरी के सबवे में पानी भरा, भारी परेशानी
मुंबई में भारी बारिश से कई हिस्सों में पानी भर गया, अंधेरी का सबवे भी जलमग्न हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कल रात से मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पानी से भर गए। इसके कारण गाड़ियों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है।
Weather Update LIVE: मुंबई के कई इलाकों में बारिश से जलभराव हो गया
महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी है। शनिवार को नवी मुंबई और आसपास के इलाकों में भीषण जलभराव हो गया।