देश के कई हिस्सों में रविवार को मौसम ने करवट ली और बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत दी। बीते कुछ दिनों से झुलसाती धूप और उमस से परेशान लोगों ने बारिश की पहली बूंदों के साथ ही राहत की सांस ली। खासकर उत्तर भारत, मध्य भारत और कुछ दक्षिणी इलाकों में बीती रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में सुबह से ही हल्की बारिश का दौर जारी है। बादलों की आवाजाही के बीच ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मुंबई, पुणे और कोंकण बेल्ट में भी रात से बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर पानी भरने की स्थिति बनी है।
मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में भी बादलों की गर्जना के साथ बारिश ने दस्तक दी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई शहरों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, राजस्थान के कुछ इलाकों में भी धूल भरी हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। दक्षिण भारत के तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी मॉनसूनी बादल सक्रिय नजर आ रहे हैं। हैदराबाद और बेंगलुरु में बूंदाबांदी ने मौसम सुहाना कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ स्थानों (नरेला, बवाना, अलीपुर, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मुंडाका, पश्चिम विहार, जाफरपुर, नजफगढ़), एनसीआर (बहादुरगढ़, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) जिंद, आदमपुर, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, पलवल, औरंगाबाद में हल्की आंधी और बिजली (30-50 किमी/घंटा तेज़ हवाएं) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।
मानसून सक्रिय चरण में रहने की संभावना है, जिसमें 16 जून, 2025 तक दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत, कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा तक होने की संभावना है।
गुजरात के कुछ हिस्सों, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ और हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी अगले 3 दिनों के दौरान मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है।
केरल के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश का रविवार को कहर जारी रहा, जिससे कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भूस्खलन हुआ और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। हालांकि, किसी बड़ी जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन कई जिलों में मकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
उत्तराखंड में मौसम सुहावना हो गया है। राजधानी देहरादून समेत कई शहरों में तेज बारिश से तापमान भी कम हुआ है।
मुंबई के कुछ हिस्सों में शनिवार देर रात भारी बारिश हुई और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को शहर तथा उपनगरों में कुछ स्थानों पर और अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने मुंबई के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
राजस्थान से मराठवाड़ा तक द्रोणिका और पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश में पूर्वी हवाएं बढ़ीं। 15 जून से बारिश तेज होगी। 17 जून से पूर्वी यूपी, 19 जून से पश्चिमी यूपी में भारी बारिश संभव।
गाजियाबाद के कई इलाकों में रविवार की सुबह से तेज बारिश हो रही है। इससे लोगों को तीखी धूप और चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। कई जगह पानी भर गया।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार को बादल छाया है। कई जगह बारिश भी हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले हफ्तों में बारिश का दौर लगातार जारी रहने का अनुमान है।
बिहार के पटना, गया और भागलपुर समेत कई शहरों में बादल छाए हुए हैं। शाम के समय बूंदाबांदी होने की संभावना है। तापमान भी सामान्य बना हुआ है।
मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार–बुधवार को भी बिजली गिरने और बारिश के साथ मौसम में बदलाव का अनुमान है। लोगों से कहा गया है कि वे राहत पाने के साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखें
दिल्ली में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण शनिवार रात सफदरजंग एन्क्लेव में एक मोबाइल टावर गिर गया। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है।
मध्य प्रदेश में सोमवार को बादल घिरेंगे और दोपहर में भारी बारिश और गरज के साथ तूफान की संभावना है। तापमान सामान्य से कुछ नीचे रहने की उम्मीद।
बिहार में मानसून की दस्तक से मौसम सुहाना हो गया। कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई।