आज, 12 मई 2025 को दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह के समय हल्की धूप के साथ बादल छाए रहे, जिससे तापमान में थोड़ी राहत मिली। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ने की संभावना है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे शाम के समय मौसम में बदलाव आ सकता है।

देशभर में मौसम का हाल: दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी मौसम में विविधता देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी और बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। बिहार में भी लू का असर बना रहेगा, जबकि हरियाणा के कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है, हालांकि कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।

आज की ताजा खबर

आने वाले दिनों में इन राज्यों में मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। हालांकि, पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में लू का असर बना रहेगा। लिहाजा, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें और आवश्यक सावधानियां बरतें।

Live Updates
14:01 (IST) 12 May 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों तक आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना

जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों तक आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसके बाद इसमें कुछ कमी आ सकती है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

13:03 (IST) 12 May 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: हिमाचल प्रदेश के कई शहरों के लिए आरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ शहरों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है। लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

12:16 (IST) 12 May 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: राजस्थान के कई जिलों में आज फिर से तेज हवाएं चलने की संभावना

राजस्थान के कई जिलों में आज फिर से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा, उदयपुर, सवाई माधोपुर और पाली जिले शामिल है।

12:06 (IST) 12 May 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: बिहार में लू को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया

बिहार में लू को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि अगले चार दिनों तक तापमान में इजाफा होगा और गर्मी बढ़ेगी। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

11:03 (IST) 12 May 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: यूपी में 16 मई से फिर बदलेगा मौसम

यूपी में 16 मई से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं। 17 मई को पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

10:09 (IST) 12 May 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: मध्य प्रदेश के इन शहरों में हुई बारिश

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, विदिशा, सागर, दमोह, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सिंगरौली, सिवनी, पन्ना, छतरपुर, जबलपुर और पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ बारिश हुई।

09:19 (IST) 12 May 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: यूपी में आज रहेगी कड़ी धूपी

यूपी में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आसमान साफ रहेगा। दोपहर में तेज धूप रहेगी। रविवार को पूर्वी यूपी के प्रयागराज समेत कई शहरों में हल्की बारिश हुई। पश्चिमी यूपी में भी कुछ जगह हल्की बारिश हुई है।

09:05 (IST) 12 May 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: मध्य प्रदेश के 45 से ज्यादा शहरों में तेज हवाएं चलने के अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में सोमवार को 45 से ज्यादा जिले तेज हवाएं चलने के अलर्ट जारी किए गए हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश भी हो सकती है, जबकि जबलपुर और उज्जैन संभाग में आंधी आने की संभावना है। हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

08:12 (IST) 12 May 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: हरियाणा में आज 6 जिलों में बारिश, 8 में तूफानी हवाओं का अलर्ट

हरियाणा में रविवार को कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज आंधी देखने को मिली। मौसम विभाग ने सोमवार को 6 जिलों में बारिश और 8 जिलों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

07:45 (IST) 12 May 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: मध्य प्रदेश में कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश का सिलसिला

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कहीं तेज धूप तो कहीं अचानक बादल और बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश दर्ज की गई।

07:38 (IST) 12 May 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: बिहार में गर्मी ने किया परेशान, तापमान 40 के पार

बिहार में भीषण गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। कई जिलों में दिन का तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है। दिनभर उमस और तपिश के बाद भले ही रात में तापमान थोड़ा गिरता है, लेकिन हल्की-फुल्की बारिश से राहत पूरी तरह नहीं मिल पा रही।