दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, नोएडा और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में मूसलधार बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है। सड़कों पर कई फीट तक पानी भरने से वाहन फंसे हुए हैं, अंडरपासों में कारें डूब गई हैं और लंबा जाम लग गया है। मुंबई में एक पुल का हिस्सा गिरने की खबर है, वहीं गुड़गांव और नोएडा में कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। कुछ राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
हिमाचल प्रदेश में हालात बेहद गंभीर हैं। बीते दो हफ्तों में राज्य में 23 फ्लैश फ्लड, 19 बादल फटने और 16 भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिनमें 80 लोगों की जान जा चुकी है। 320 से ज्यादा मकान पूरी तरह तबाह हो गए हैं और सैकड़ों सड़कें बंद हैं, जिनमें मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। कई जगह बिजली और जल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप है। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन खराब मौसम और मलबे के कारण रेस्क्यू टीमों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में 8 जुलाई को बादल फटने की घटना हुई, जिसमें कुछ गौशालाएं और मकान मलबे में दब गए, जबकि यमुनोत्री हाईवे का पुल बह गया। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी उफान पर है और घाट जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड और आसपास के इलाकों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटों में भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से जोखिम भरे इलाकों से दूर रहने को कहा है।
दक्षिण पश्चिम मानसून के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में कल से एक बार फिर भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है और अगले कुछ दिनों में प्रदेश में कई स्थानों पर अतिवृष्टी की संभावना है।
मौसम विभाग ने कोलकाता में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने बताया कि गंगा बंगाल क्षेत्र पर बना कम दबाव का क्षेत्र फिलहाल कायम है और अगले दो दिनों में इसके झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है।
आईएमडी ने महाराष्ट्र के नागपुर जिले में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेड अलर्ट के मद्देनज़र यहां बुधवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार, बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद नदी-नालों के उफान पर होने कारण नागपुर में कुछ राज्य राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं। आईएमडी ने बुधवार को विदर्भ क्षेत्र के नागपुर और वर्धा जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’, अमरावती और यवतमाल के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ तथा अकोला, वाशिम, बुलढ़ाणा, चंद्रपुर, भंडारा और गोंदिया के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
IMD ने दक्षिण बंगाल के पश्चिम बर्धवान, झाड़ग्राम, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों तथा उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग जिलों में बृहस्पतिवार सुबह तक भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने कोलकाता में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।
IMD ने पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जबकि अन्य स्थानों पर कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि बुधवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
दिल्ली के आसमान में कल आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, कल दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज/बिजली चमकने की संभावना है।
दक्षिण त्रिपुरा जिले में आई बाढ़ के कारण 100 से अधिक परिवार बेघर हो गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिले के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बुधवार को एहतियातन बंद हैं। जिला प्रशासन ने मंगलवार को लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ के मद्देनजर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे AQI 83 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शहर में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है।
यूपी में कहीं बारिश तो कहीं तेज गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
महाराष्ट्र में लगातार बारिश से नागपुर शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हो गया है। आईएमडी ने 11 जुलाई तक शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें “भारी से बहुत भारी बारिश और गरज के साथ छींटे” पड़ने का अनुमान है। नागपुर नगर निगम के न्यू नरसाला इलाके में राफ्ट की मदद से बचाव कार्य किया जा रहा है। शहर में लगातार बारिश के बाद घर और वाहन पानी में डूब गए हैं।
#WATCH | Maharashtra | The Nagpur Municipal Corporation carries out rescue work using a raft in the New Narsala area of Nagpur, as houses and vehicles submerge in water following incessant rain in the city.
— ANI (@ANI) July 9, 2025
Severe waterlogging has been witnessed in several parts of the city.… pic.twitter.com/2EJQ9SHDsK
हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय है। कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है, जबकि कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लैंडस्लाइड और सड़क बंद होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। पर्यटकों को सतर्क रहने और प्रशासन की सलाह मानने की अपील की गई है।
उत्तराखंड में लगातार बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं। टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में भूस्खलन और सड़क अवरोध की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल फटने का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को पहाड़ी इलाकों में यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
बिहार में मानसून सक्रिय है और कई जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा में बादल छाए हुए हैं। पूर्वी और उत्तरी जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में बिजली गिरने और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है।
