दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, नोएडा और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में मूसलधार बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है। सड़कों पर कई फीट तक पानी भरने से वाहन फंसे हुए हैं, अंडरपासों में कारें डूब गई हैं और लंबा जाम लग गया है। मुंबई में एक पुल का हिस्सा गिरने की खबर है, वहीं गुड़गांव और नोएडा में कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। कुछ राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
हिमाचल प्रदेश में हालात बेहद गंभीर हैं। बीते दो हफ्तों में राज्य में 23 फ्लैश फ्लड, 19 बादल फटने और 16 भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिनमें 80 लोगों की जान जा चुकी है। 320 से ज्यादा मकान पूरी तरह तबाह हो गए हैं और सैकड़ों सड़कें बंद हैं, जिनमें मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। कई जगह बिजली और जल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप है। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन खराब मौसम और मलबे के कारण रेस्क्यू टीमों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में 8 जुलाई को बादल फटने की घटना हुई, जिसमें कुछ गौशालाएं और मकान मलबे में दब गए, जबकि यमुनोत्री हाईवे का पुल बह गया। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी उफान पर है और घाट जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड और आसपास के इलाकों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटों में भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से जोखिम भरे इलाकों से दूर रहने को कहा है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है। गुरुवार सुबह भी दिल्ली में बारिश हुई थी, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।
गंभीरा पुल ढहने और बचाव प्रयासों पर वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने कहा, "हमारी सभी टीमें कल से बचाव अभियान चला रही हैं। कीचड़ में फंसे ट्रकों को निकालना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। हम इसमें कुछ हद तक सफल रहे हैं। सभी शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। मरने वालों की संख्या 17 है, और पांच लोग घायल हैं। हमारे पास तीन लापता लोगों की सूची है। हमने इसके लिए एनडीआरएफ की पूरी टीम को तैनात किया है। एसडीआरएफ की टीम भी इसमें मदद कर रही है।"
राजस्थान में शुक्रवार 11 जुलाई से बारिश का दौर एक बार फिर तेज होने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुल 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में आज रात भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान में और भी गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई को पश्चिमी यूपी में शाम को कई जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर ही बारिश होने की संभावना है। दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के साथ ही बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बुधवार-गुरुवार हुई बारिश के कारण शहर की सड़कें और कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए।
गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एमसीजी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बारिश के पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।’’
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रातभर रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण बृहस्पतिवार को शहर थम सा गया, सड़कें एवं कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए और यातायात बाधित हो गया। जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक गुरुग्राम में 133 मिलीमीटर और वजीराबाद तहसील में 122 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम से शुरू हुई झमाझम बारिश से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का नरसिंहपुर खंड और बसई एवं गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन मार्ग के आसपास के इलाके जलमग्न हो गए। जलभराव के कारण लोगों को शहर में यातायात जाम की परेशानी भी झेलनी पड़ी।
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम से हो रही बारिश के चलते हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (एनएच-8) पर नरसिंहपुर चौक पर जलभराव हो गया है।
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बादल फटने की कई घटनाओं और भारी तबाही के बाद मंडी के थुनाग में सामुदायिक रसोईघर स्थापित कर पीड़ितों और बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मंडी में इस आपदा से भारी नुकसान हुआ है।
हरियाणा में रात भर हुई लगातार बारिश के बाद गुरुग्राम के कई इलाकों में पानी भर गया। कई जगह सड़कें धंस गईं। शहर के नरसिंहपुर इलाके में पानी से होकर वाहन गुजरते रहे।
वडोदरा (गुजरात) में पुल ढहने की घटना के बाद पादरा में महिसागर नदी में खोज और बचाव अभियान जारी है। वहां बुधवार को भारी बारिश की वजह से वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल ढह गया था।
गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड पर कल रात से एक ट्रक खाई में फंसा हुआ है। यह खाई तब बनी जब ट्रक के चलते सड़क का एक हिस्सा धंस गया।
दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को भी बारिश हो रही है। राजधानी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया मार्ग और फिरोजशाह रोड पर कई जगह पानी भर गया है।
मिंटो रोड इलाके में हल्की बारिश हुई। आईएमडी ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें 'भारी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने' का अनुमान है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में कल आए भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ मार्ग पर पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह फिर बारिश शुरू हो गई। इंडिया गेट पर कर्तव्य पथ से लेकर मंडी हाउस तक कई जगह तेज बारिश हो रही है।
हरियाणा के अंबाला शहर में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने कल तक अंबाला जिले में 'आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने' की संभावना जताई है।
दिल्ली में गुरुवार से हो रही लगातार बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है। हालांकि हर साल से उलट इस बार दिल्ली के मिंटो ब्रिज के नीचे पानी नहीं भरा है। इससे लोगों को कुछ राहत मिली है।
दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के कारण दिल्ली के आईटीओ पर भीषण जाम लगा हुआ है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
भारी बारिश के बाद अलकनंदा नदी नें उफान के कारण भगवान शिव की मूर्ति, मंदिर और घाट पानी में डूब गए।
राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार 9-10 जुलाई को प्रदेश के 25 जिलों में बारिश होने वाली है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट हुई है और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
नोएडा में शाम होते ही मौसम सुहावना हो गया है। यहां सेक्टर 10 सहित कई जगहों से बारिश की खबर है।
केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के अनुसार, देश भर में 17 ‘रिवर गेज स्टेशन’ में वर्तमान में पानी चेतावनी के स्तर से ऊपर है और इनमें से चार में बाढ़ की गंभीर स्थिति है जहां जल स्तर खतरे के निशान पर या उससे ऊपर है। रिवर गेज स्टेशन, ऐसे स्थान हैं जहां नदी, नहर, झील या जलाशय में जल स्तर और प्रवाह दर को व्यवस्थित तरीके से मापा जाता है। असम में धनसिरी नदी और महाराष्ट्र में वेनगंगा नदी पर स्थित जल स्तर मापक केंद्रों सहित चार स्थानों पर बाढ़ की गंभीर स्थिति है, जो बाढ़ के गंभीर खतरे का संकेत देते हैं। तेरह अतिरिक्त स्टेशनों पर ‘‘बाढ़ की स्थिति सामान्य से अधिक’’ देखी जा रही है, जहां जल स्तर चेतावनी के स्तर को पार कर गया है, लेकिन खतरे की सीमा से नीचे बना हुआ है। इनमें ब्रह्मपुत्र, गंगा, गंडक और स्वर्णरेखा जैसी नदियां शामिल हैं
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 12 जुलाई से पश्चिम राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बादल गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा भरतपुर संभाग में एक दो स्थान पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।