IMD Weather Updates : पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड का प्रकोप झेल रहे उत्तर भारत को आने वाले दिनों में कुछ राहत मिलने का आसार है। दिल्ली एनसीआर में आज मौसम सुबह से ही साफ है। बुधवार को भी एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में कोहरे नहीं था और सुबह से ही धूप खिली हुई थी। हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 31 दिसंबर से उत्तर भारत में फिर से कोहरा लौटेगा और लोगों को शीतलहर का सामना करना होगा।

मौसम विभाग के अनुमान (IMD Weather Prediction) के मुताबिक, अगले 48 घंटों में उत्तराखंड, पंजाब और बिहार के कई इलाकों में घना कोहरा होने के अनुमान है। इसके 30 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में घना कोहरा पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 29 और 30 दिसंबर के लिए अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में भी घना कोहरा छाने के अनुमान है।

आज दिल्ली में कितना है तापमान

IMD द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े 8.30 बजे पालम में पारा 9.7 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट आके जेनामणि ने बताया था कि 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक राजधानी नई दिल्ली में फिर से शीत लहर सताएगी। उन्होंने बताया कि साल के अंत में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पंजाब में हल्की बूंदा बादी का अनुमान हैं।

लोगों को झेलनी पड़ रही मौसम की मार

कई जगहों पर घने कोहरे की वजह से आम लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। कोहरे की वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनें लेट चल रही हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस और पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट चल रही हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बरौनी से नई दिल्ली स्पेशल, अयोध्या कैंट से दिल्ली एक्सप्रेस, राजगीर से नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ से नई दिल्ली पदमावत एक्सप्रेस भी 1.45 घंटा लेट चल रही हैं। उन्होंने बताया कि रायगढ़ से निजामुद्दीन एक्सप्रेस और जबलपुर-निजामु्द्दीन एक्सप्रेस 3.30 घंटे लेट चल रही हैं।