भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को सौराष्ट्र औऱ कच्छ में बहुत ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा IMD ने कोंकण, गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी की प्रेस रिलीज के अनुसार, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में छिटपुट बारिश का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सिक्किम में अगले दो दिन के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करके भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। सिक्किम में पिछले तीन दिन से जारी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है और राज्य के उत्तरी हिस्से का प्रवेशद्वार माने जाने वाले पुराने ‘रंग-रंग’ पुल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
मुंबई में बारिश से कैसे हैं हालात? – द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की सुबह भारी बारिश की वजह से मुंबई में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की खबरें आईं। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को उतारा गया है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे पर माटुंगा, चेंबूर और कांजुरमार्ग में वाहनों की मूवमेंट धीमी है। सायन में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर भी ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। शहर के पश्चिमी हिस्से में गोरेगांव और बांद्रा के बीच दक्षिण की ओर और दहिसर के पास भी यातायात काफी प्रभावित हुआ।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सिक्किम में अगले दो दिन के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।बिहार के बांका जिले में अगले तीन घंटों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
आज का मौसम LIVE: बिहार के बांका जिले में अगले तीन घंटों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के एक गांव में बिजली गिरने से दंपती और उनके किशोर बेटे की मौत हो गई, जबकि इसें उनकी बेटी घायल हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर खिलचीपुर तहसील के मेहराजपुरा गांव में किसान राजू सेन (45), उनकी पत्नी कृष्णा बाई (40) और उनके बेटे ब्रज सेन (15) पर आकाशीय बिजली गिरी। उन्होंने बताया कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राजू की बेटी प्रियंका (17) बिजली गिरने से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खिलचीपुर के उपमंडल दंडाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 10-10 हजार रुपये जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
आज का मौसम LIVE: महाराष्ट्र के पालघर और रायगढ़ के निकटवर्ती जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यहां अलग-अलग क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज के साथ तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
आज का मौसम LIVE: स्काई मेट वेदर के अनुसार, अगले 4-6 घंटों के दौरान प्रतापगढ़, रायबरेली, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर (भदोही), श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, खीरी, कुशीनगर, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, महराजगंज, मऊ, मिर्जापुर और प्रयागराज में बारिश की संभावना है।
आज का मौसम LIVE: मुंबई और मुंबई उपनगरीय क्षेत्रों के लिए स्काईमेट वेदर की चेतावन – अगले 18-24 घंटों के दौरान मुंबई और मुंबई उपनगरीय क्षेत्रों के कई स्थानों पर तेज हवाओं (20-40 किमी प्रति घंटे) के साथ भारी से बहुत भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
आज का मौसम LIVE: शुक्रवार की सुबह भारी बारिश की वजह से मुंबई में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की खबरें आईं। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को उतारा गया है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे पर माटुंगा, चेंबूर और कांजुरमार्ग में वाहनों की मूवमेंट धीमी है। सायन में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर भी ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। शहर के पश्चिमी हिस्से में गोरेगांव और बांद्रा के बीच दक्षिण की ओर और दहिसर के पास भी यातायात काफी प्रभावित हुआ।
आज का मौसम LIVE: कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश 28-29 सितंबर को भी होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भी छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तीस सितंबर से राजस्थान के अधिकतर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
आज का मौसम LIVE: मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अनुसार बारिश का दौर दो तीन दिन जारी रह सकता है। मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि आज एक बार पुनः उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक भागों में तथा जयपुर, अजमेर, भरतपुर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
आज का मौसम LIVE: मौसम के क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसी स्काई मेट वेदर के अनुसार, गले 1-2 घंटे में वैशाली, अररिया, भोजपुर, दरभंगा, देवरिया, गोपालगंज, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पटना, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, सारण, शिवहर, सीतामढी, सीवान, सुपौल में मध्यम भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
आज का मौसम LIVE: मौसम विभाग ने दार्जीलिंग, कलिमपोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों में एक-दो स्थानों पर शुक्रवार की सुबह तक बहुत भारी बारिश से मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी है।
आज का मौसम LIVE: आईएमडी के अनुसार, बंगाल के कई इलाकों में आज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने तीन दिन पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की और उसके बाद चार दिनों तक छिटपुट से लेकर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
आज का मौसम LIVE: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सिक्किम में अगले दो दिन के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करके भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
आज का मौसम LIVE: सिक्किम में पिछले तीन दिन से जारी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है और राज्य के उत्तरी हिस्से का प्रवेशद्वार माने जाने वाले पुराने ‘रंग-रंग’ पुल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।