देशभर में मानसून की सक्रियता जारी है, जिसके चलते कई राज्यों में सामान्य से अधिक वर्षा हो रही है और कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थितियां पैदा हो रही हैं। दिल्ली और मुंबई में हाल के दिनों में लगातार बारिश हुई है। मुंबई के कोलाबा स्टेशन में अब तक जून माह की औसत से अधिक वर्षा दर्ज हुई है। दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश ने शहर का तापमान कम किया है, लेकिन मानसून आने का अभी इंतजार है। बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। गुजरात में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी है, हालांकि कुछ निचले इलाकों में जलजमाव की रिपोर्ट मिली हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन सतर्क है।
गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र के रायगढ़, मुंबई और ठाणे में येलो अलर्ट जारी है, जिससे बाढ़ का खतरा बना हुआ है। ओडिशा के बालासोर में झारखंड के चंडिल डैम से अचानक पानी छोड़े जाने से सबर्नरेखा नदी उफान पर है। इससे करीब 50,000 लोग प्रभावित हुए हैं और कई गांवों में पानी भर गया है, जहां राहत-बचाव का काम चल रहा है। झारखंड के 11 जिलों में रेड अलर्ट है और अचानक बाढ़ की आशंका बनी हुई है।
असम के ढिब्रूगढ़ और आसपास के इलाकों में भारी जलभराव हुआ है और लोग नदियों और नालों की सफाई की मांग कर रहे हैं। राजस्थान के बांसवाड़ा और कुछ अन्य हिस्सों में तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। कुछ नदियां, जैसे पंचगंगा और अन्य छोटी नदियाँ, सामान्य से ऊपर बह रही हैं, जिससे किसानों और गांवों में आवागमन मुश्किल हो गया है। केंद्र और राज्य सरकारें हालात पर नजर रखे हुए हैं और राहत-बचाव एजेंसियां तैयार हैं।
दिल्ली के बारिश के कारण कुछ इलाकों में जाम लग गया।
VIDEO | Delhi: Traffic disrupted on PRAT road in Sheikh Sarai towards BRT road in Chirag Delhi as rain lashes parts of national capital.#rainalert
— Press Trust of India (@PTI_News) June 28, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/o44M9rNLJg
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital
— ANI (@ANI) June 28, 2025
Visuals from IGI Airport pic.twitter.com/wrKClKIGnP
ओडिशा के मयूरभंज जिले में बना जमुआघाट पुल भारी बारिश और देव नदी के उफान पर आने के कारण ढह गया।
#WATCH | Odisha: The Jamuaghat bridge of Mayurbhanj district on the Udala-Balasore road in Odisha collapsed due to heavy rainfall and overflowing of the Deo River. pic.twitter.com/WUYE6V4gMh
— ANI (@ANI) June 28, 2025
दिल्ली-NCR में मौसम तेजी से बदल गया है। दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं और ऐसा लग रहा है कि तेज बारिश हो सकती है। लोग काफी दिन से बारिश का इंतजार कर रहे थे।
लखनऊ में सुबह और शाम हल्की से तेज बारिश हो सकती है, जिससे तापमान 31 से 36 डिग्री तक बना रहेगा। गोरखपुर में फिलहाल तेज गर्मी है (38 डिग्री तक), लेकिन बारिश भी होने की उम्मीद है। यानी गर्मी के बीच बारिश का सिलसिला चलता रहेगा।
यूपी के प्रयागराज, वाराणसी समेत कई शहरों में लगातार बारिश और बादल छाए हुए हैं। तापमान 32 से 38 डिग्री तक रह सकता है। प्रयागराज और वाराणसी में हल्की बारिश के साथ-साथ उमस भी बनी रहेगी।
हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश को लेकर IMD ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला समेत अन्य जिलों में अगले कुछ दिन भारी बारिश, भूस्खलन और सड़कें बंद होने की आशंका है। लोगों को सतर्क रहने और गैरजरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। देहरादून समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। अगले कुछ दिन गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। तापमान 24 से 32 डिग्री के बीच रहेगा। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ हाईवे बंद होने से चारधाम यात्रा रुकी हुई है। सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग भी बाधित है। हजारों यात्री फंसे हैं, जिन्हें SDRF और पुलिस सुरक्षित जगहों पर रोक रही है। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और वैकल्पिक रास्तों से मदद जारी है।
केरल में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। तापमान दिन में 29–32 डिग्री और रात में 24–26 डिग्री रहेगा। बुधवार को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
रतलाम में अचानक आई मूसलाधार बारिश ने तेज बाढ़ जैसे हालात पैदा किए। बाजार, सड़कें व सार्वजनिक स्थलों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन बाधित हुआ। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने जल निकासी पर काम तेज कर दिया है तथा यात्रा और वाहन उपयोग को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है।
मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है और कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश जारी है। कुछ निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक और बारिश का अनुमान जताया है।
गुजरात में मॉनसूनी बारिश जारी है, खासकर दक्षिणी जिलों जैसे सूरत, नवसारी और वलसाड में भारी बारिश हुई है। अहमदाबाद और गांधीनगर में रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। कुछ निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश जारी है, लेकिन इसकी तीव्रता क्षेत्रवार अलग-अलग है। पूर्वी जिलों जैसे गोरखपुर, वाराणसी और बलिया में अच्छी बारिश हो रही है, जबकि पश्चिमी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की फुहारें दर्ज की गई हैं। लखनऊ और प्रयागराज में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश बढ़ने की संभावना जताई है।
बिहार में मानसून सक्रिय है और कई जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर जैसे इलाकों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। गर्मी में थोड़ी राहत महसूस हो रही है।
दिल्ली-एनसीआर अभी तक मानसून की शुरुआत से दूर है, लेकिन आज-कल स्थान‑स्थान पर हल्की बौछारें और बादलों की गतिविधि दर्ज की जा रही है। IMD ने 3-4 दिन बाद मानसून की ट्रफ दिल्ली तक पहुंचने की उम्मीद जताई है
मौसम विभाग के अनुसार, 28 से 3 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
IMD बुलेटिन में कहा गया है कि 29 जून से ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है जो 55 किमी प्रति घंटे की गति तक जा सकती है। आईएमडी ने मछुआरों को 29 जून से लेकर अगले आदेश तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट के आसपास समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 29 जून को दक्षिणी 24 परगना में तथा 30 जून को पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर, झाड़ग्राम, बांकुरा और हुगली में बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है। इसमें कहा गया है कि उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में एक जुलाई तक भारी वर्षा होने की संभावना है।
बुलेटिन में कहा गया है कि 29 जून से ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है जो 55 किमी प्रति घंटे की गति तक जा सकती है। आईएमडी ने मछुआरों को 29 जून से लेकर अगले आदेश तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट के आसपास समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
उत्तरी बंगाल की खाड़ी और राज्य के आसपास के तटीय क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जिसके कारण शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। भारत मौसम विभाग ने बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण बंगाल के जिलों उत्तरी 24 परगना, पुरुलिया, पूर्वी और पश्चिमी बर्धमान, झाड़ग्राम, बांकुरा और हुगली में एक जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।
IMD ने शुक्रवार से अगले पांच दिनों तक आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बिजली चमकने, तेज हवा चलने और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने का अनुमान है। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, “अगले पांच दिनों के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने तथा गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।”
राजस्थान के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई और राज्य के पूर्वी हिस्से में बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में सबसे अधिक 130 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में जयपुर के बस्सी, बांसवाड़ा के सल्लावपाट और डूंगरपुर के वेजा में 110-110 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि डूंगरपुर के सागवाड़ा में 100 मिलीमीटर बारिश हुई।
अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में ज्यादातर जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है इसके साथ ही आंधी बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई है…
28 और 29 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान और जम्मू कश्मीर, 28 जून से 3 जुलाई के दौरान उत्तर प्रदेश, 29 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और पंजाब में. 29 और 30 को हरियाणा में बहुत भारी बारिश की संभावना है
27 जून से 3 जुलाई के दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश की संभावना है।
अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, गुजरात में अलग-अलग स्थान पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है
दक्षिण पश्चिमी राजस्थान पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है और साइक्लोनिक सर्कुलेशन से पूर्वी राजस्थान उत्तरी मध्य प्रदेश उत्तरी झारखंड गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक एक पूर्व द्रोणिका रेखा बनी हुई है यह ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुकते हुए मध्य शोभ मंडल स्तर तक फैली हुई।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत, पूर्व भारत और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। आज 27 जून को सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
दिल्ली में शुक्रवार को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। शहर में न्यूनतम तापमान सुबह साढ़े आठ बजे 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है।
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की वजह से चेनाब नदी में जलस्तर काफी ऊपर हो गया है। बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर प्रोजेक्ट में ओवरफ्लो के हालात हैं। अफसरों का कहना है कि डोडा जिले में कई लोगों की जान भी गई हैं।