आज यानी 26 जून को महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, ठाणे, और कोकण‑गोवा में मॉनसून तेज़ी से सक्रिय है। गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में आंधी‑बारिश का प्रकोप बना हुआ है, प्रदेश में कुछ जगहों पर बेहद ज़ोर की बारिश दर्ज़ हो रही है। कर्नाटक (विशेषकर कोस्टल और इंटीरियर), तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भी बौछारों के साथ गरज-चमक जारी, शाम तक तूफ़ानी हवाओं के संकेत मिल रहे हैं। मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, ओडिशा और झारखंड में भी कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। मुंबई में पहले से जारी यलो अलर्ट के बीच यात्रियों और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। सुबह हल्की बारिश या गर्जना संभव है। दोपहर से बादल छाए रहेंगे और उमस बनी रहेगी, तापमान अधिकतम 36–37 °C के आसपास रहेगा। अगले दो‑तीन दिन भी बारिश के साथ गरज-चमक व हल्की आंधी होगी, जिससे गर्मी में कुछ राहत मिलेगी, तापमान 33–35 °C के आस-पास रहेगा।
हिमाचल में चार जगह फटे बादल, बाढ़ से मचा त्राहिमाम; अब तक 2 की मौत और 20 बहे
उधर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में ज़ोरदार बारिश व क्लाउडबर्स्ट के कारण बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। पिछले 24 घंटों में दो मौतें और 20 लोग लापता बताये जा रहे हैं, बचाव कार्य जारी है। पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में तेज़ गर्मी और ऊंचे तापमान की स्थिति अब नहीं है क्योंकि मॉनसून की सक्रियता ने कुछ राहत दी है। हालांकि इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और बिजली कड़कने की संभावना आज और कल बनी रहेगी। मौसम विभाग ने 26 जून तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan ka mausam kaisa rahega?
पूर्वी राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में बादलों की गरज के साथ बारिश होगी। बीकानेर, जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।
राजस्थान के पूर्वी भागों में बीते चौबीस घंटे में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई।
मध्य प्रदेश के कई शहरों में आज भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मंदसौर, धार, विदिशा, नर्मदापुरम, नीमच, झाबुआ आदि में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है।
यूपी में 30 जून तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है। दक्षिण पश्चिम मानसून अब पश्चिमी यूपी की ओर भी बढ़ गया है। इसके बाद ये पूरे प्रदेश में छा जाएगा। फिलहाल राज्य में उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है।
उत्तर भारत में मानसून का कहर साफ दिख रहा है। हरियाणा के यमुनानगर में सोम नदी उफान पर है और कई इलाके डूबे हैं। गुजरात के सूरत में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, निचले इलाकों में जलभराव है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भारी बारिश के दौरान सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। राहत कार्य जारी हैं।
मुंबई में आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन असली बारिश का दौर शुक्रवार से शुरू होगा। 27 जून से 2 जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर शनिवार से सोमवार के बीच तेज बारिश हो सकती है। स्थानीय प्रशासन ने जलभराव वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ाई है।
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद समेत कई हिस्सों में आज बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 27 से 29 जून तक तेज गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है। एक जुलाई को भी हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मनुनी नदी के पास अचानक आई बाढ़ में दो लोगों की मौत और छह लोग लापता होने पर राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम पहुंची।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में लगातार भारी वर्षा के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
ओडिशा में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। राज्य की राजधानी भुवनेश्वर, कटक समेत संबलपुर शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
गुजरात के सूरत में भारी बारिश के बाद रांदेर और कटारगाम को जोड़ने वाला पुल बह गया। राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।
आज पश्चिम बंगाल में मौसम सामान्य रहेगा, हालांकि कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खासकर कोलकाता, बर्दवान, और बांकुरा में बारिश की संभावना है। राज्य के अन्य इलाकों में मौसम ठंडा और बादल युक्त रहेगा। तापमान 26-30°C के बीच रहेगा, और हवा की गति भी हल्की रहेगी।
आज जम्मू-कश्मीर (जम्मू) में मौसम बदला हुआ रहेगा – सुबह के दौरान गरज-चमक और बारिश की सक्रियता रहेगी, फिर दिनभर बादल छाए रहेंगे। तापमान 26°C से शुरू होकर अधिकतम 32°C के बीच रहेगा।
दिल्ली एनसीआर अभी भी उमस भरी गर्मी से झुलस रहा है। राजधानी और आसपास के इलाकों में लोग अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अनुमान जाता है कि अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ तूफान, बिजली चमकने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके अलावा, लाहौल और स्पीति पुलिस ने कहा कि काजा से समदोह तक सड़क भूस्खलन, मलबा गिरने और नालों के उफान पर होने के कारण कई स्थानों पर अवरूद्ध हो गई है।
कुल्लू में कई जगहों पर भारी बाढ़ के कई वीडियो में तबाही के निशान दिखे हैं। एक वीडियो में एक वाहन कीचड़ भरे पानी में बहता हुआ दिखाई दे रहा है। बंजार के विधायक सुरिंदर शौरी ने कहा, "सुबह से भारी बारिश हो रही है और मुझे कई कॉल आए हैं कि बारिश के कारण सैंज, तीर्थन और गड़सा में नुकसान हुआ है। मैंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने को कहा है क्योंकि लोग परेशान हैं।"
कुल्लू के अतिरिक्त जिला आयुक्त (एडीसी) अश्विनी कुमार ने बताया कि जिले के मनाली और बंजार में भी अचानक बाढ़ आ गई। टीम मौके पर मौजूद है और तलाश अभियान जारी है। मणिकरण घाटी में ब्रह्म गंगा नाले में अचानक बाढ़ आने की भी सूचना मिली है। पानी का स्तर कई घरों तक पहुंच गया है और अगर यह जल्दी कम नहीं हुआ तो इससे नुकसान हो सकता है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में तीन लोग बह गए तथा कई घर, एक स्कूल भवन, संपर्क सड़कें और छोटे पुल क्षतिग्रस्त हो गए। कुल्लू जिले के सैंज में जीवा नाला और रेहला बिहाल तथा गड़सा क्षेत्र के शिलागढ़ में बादल फटने की तीन घटनाएं हुईं। अधिकारियों ने बताया कि रेहला बिहाल में अपने घरों से सामान निकालने की कोशिश कर रहे तीन लोग बाढ़ में बह गए और लापता हैं।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बुधवार को बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढहने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। कौशांबी क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थानाक्षेत्र के रामाधीन का पुरवा गांव में बुधवार सुबह बारिश से सीलन आने के करण इंद्रलाल का कच्चा मकान अचानक ढह गया। उन्होंने बताया कि मकान के मलबे में इंद्रलाल और उसकी पत्नी सुमिया देवी (52) दब गए।
पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश ने वायनाड के मुंडक्कई-चूरलमाला क्षेत्र में फिर से बाढ़ और भूस्खलन की आशंका बढ़ा दी है, ठीक एक साल पहले यहां घातक भूस्खलन में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बुधवार की सुबह उन्होंने एक बहुत बड़ी आवाज सुनी और ऊपर की ओर से आ रही घने दलदल की भारी गंध ने उन्हें पिछले साल की आपदा की याद दिला दी। हालांकि, अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की कि अभी तक क्षेत्र में भूस्खलन या पहाड़ी के ऊपर दरार का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
हिमाचल के कुल्लू में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। सैंज घाटी में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद जलधाराएं कीचड़ और मलबे से भर गईं।
पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। आने वाले दिनों में भी राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसा, राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में बादलों की गरज के साथ बारिश होगी। वहीं बीकानेर, जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।
IMD ने कहा कि अनुकूल हवा के रुख और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण 27 से 30 जून तक उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण बंगाल में पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम, दक्षिण 24 परगना जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा कि 28 जून को उत्तर बंगाल के जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में भारी बारिश होने की संभावना है तथा जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।
26 जून से 1 जुलाई के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में ज्यादातर जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी, बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
पश्चिम बंगाल में कम दबाव का एक क्षेत्र बनने की संभावना के कारण एक जुलाई तक व्यापक बारिश होगी तथा कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। IMD ने कहा कि पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट पर बनने वाले कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से अगले तीन दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
1 जुलाई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में, 26- 28 जून के बीच झारखंड, उड़ीसा, गंगीय पश्चिम बंगाल में, 27 जून से 1 जुलाई के दौरान उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश की संभावना है।
शुक्रवार तक कश्मीर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ मौसम सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर शनिवार और सोमवार के बीच बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।
कश्मीर के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली जबकि श्रीनगर जैसे कुछ स्थानों पर जून में बीती रात अधितकम तापमान सबसे अधिक अधिक दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह श्रीनगर समेत घाटी के कई हिस्सों में बारिश हुई। उन्होंने बताया कि बारिश से तापमान में गिरावट आई, जिससे पिछले कुछ सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश और शहर भर में चल रही ठंडी हवा से शहर के निवासी खुश नजर आए।
26 - 27 जून के दौरान उत्तराखंड में, 27 जून को पश्चिमी राजस्थान में, 26 जून को पंजाब में, 26 जून से एक जुलाई के दौरान यूपी वेस्ट में, 27 जून को जम्मू कश्मीर में और 30 जून और 1 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है।