देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली है। बादलों की आवाजाही के बीच दोपहर तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। उमस और गर्मी से राहत के साथ बारिश की बूंदें फुहार बनकर आईं, मगर इसके साथ ही ट्रैफिक जाम और जलभराव की भी आशंका बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मुंबई में मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई इलाकों में झमाझम बारिश ने सड़कें फिसलन भरी कर दी हैं और लोकल ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग ने दिनभर रुक-रुककर भारी वर्षा की चेतावनी दी है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास रहेगा। बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें। मॉनसून की सक्रियता से महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भी बारिश तेज हो सकती है।
देशभर में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और पूर्वी हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मध्यम बारिश दर्ज की गई है, वहीं केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में तेज बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
बिहार, झारखंड और बंगाल में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में गुरुवार से मानसून की सक्रियता बढ़ सकती है।
गुजरात के सूरत में भारी बारिश के बाद नगर निगम ने जलभराव वाले क्षेत्रों में आश्रय गृह स्थापित किए गये हैं और डॉक्टरों की टीम तैनात किए गये हैं।
पंजाब के अमृतसर में बुधवार की सुबह जोरदार बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और चिपचिपाती गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली।
जम्मू-कश्मीर के रामबन में मेहर और टी2 टनल मारोग में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। इससे चंद्रकोट में वाहन रोक दिए गए हैं और भारी जाम लग गया है।
गुरुग्राम में अगले 7 दिन उमस, बादलों और हल्की बारिश वाला माहौल रहेगा। दिन का तापमान 33°C से 36°C और रात का 26°C से 29°C तक रहेगा। 28 से 30 जून के बीच तेज बारिश और तूफान की संभावना है। बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और मौसम को ध्यान में रखकर योजना बनाएं।
उत्तराखंड में आज मौसम सुहावना बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ स्थानों पर तेज गर्जना और तेज हवाएं चल सकती हैं। खासकर कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में मौसम ज्यादा सक्रिय रहेगा। यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
देश के कई राज्यों की तरह ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी बारिश तेज हो गई है। इसके चलते तापमान में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि अभी उमस से लोगों को राहत नहीं मिली है। जरा सी बारिश के बाद तेज धूप से लोग उमस से परेशान हैं।
गर्मी और उमस बनी रहेगी, सुबह 28–30 °C तापमान के साथ दिन की शुरुआत होगी। दोपहर तक तापमान बढ़कर 33–34 °C तक पहुंच सकता है। सुबह और दोपहर में बारिश या गरज-चमक और गर्जन के साथ तूफानी बारिश (थंडरस्टॉर्म्स) की संभावना है। शाम को मौसम थोड़ा खुल सकता है, लेकिन रात में हल्के बादलों और बादलों से ढका रहेगा।
आज बिहार में मौसम गर्म और आंशिक रूप से बादलों भरा रहेगा। सुबह 28–29 °C की शुरुआत होगी, दोपहर तक 32–33 °C तापमान रहेगा। दिन में कुछ इलाकों में बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है, खासकर सुबह व दोपहर में। शाम होने पर आर्द्रता बनी रहेगी, रात में हल्की बारिश या ओले पड़ने की सम्भावना है।
राजस्थान में मानसून सक्रिय है और बीते 24 घंटे में कई जगह भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 25-27 जून तक बीकानेर संभाग में आंधी और बारिश तेज हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है, जिससे 27 जून से पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियां फिर तेज होंगी। सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड, असम और केरल में तेज बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। दिल्ली-मुंबई में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मध्य भारत में हल्की वर्षा, जबकि राजस्थान में मौसम शुष्क है। अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
सूरत शहर में बाढ़ जैसे हालातों पर सूरत की नगर आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने कहा - सूरत में कल से भारी बारिश हो रही है, करीब 10 घंटे में करीब 10 इंच बारिश हुई है। रात में फिर भारी बारिश हुई। सूरत नगर निगम देर रात तक सड़कों को बहाल करने, मेडिकल सर्विलांस के लिए काम कर रहा था... टीमें पुलिस के साथ समन्वय में पूरे शहर में काम कर रही थीं। लोगों को निकाला गया है। बचाव और राहत कार्य किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और दून वैली में बादल छाए हुए हैं। देहरादून में IMD वैज्ञानिक बिक्रम सिंह ने कहा - उत्तराखंड में 20 जून को मानसून की घोषणा हो गई थी। लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश ज्यादा नहीं देखी गई है। पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हुई है। बागेश्वर, नैनीताल और देहरादून में भी आज भारी बारिश की संभावना है।
उत्तर पश्चिम भारत में 24 से 30 जून के दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी वेस्ट और राजस्थान में जबकि 25 से 27 जून के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है।
महाराष्ट्र के नागपुर में कई जगहों पर जोरदार बारिश की खबर है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम भारत में 24 जून को कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 24 से 30 जून को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र व कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई है।
नासिक में भारी बारिश की वजह से गोदावरी नदी में ओवर फ्लो हो गई है। कई छोटी इमारतें गोदावरी नदी के पानी में डूब गई हैं।
सूरत जिले के बारडोली तालुका का रायम गांव लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति से जूझ रहा है
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश की खबर है। नोएडा में भी बारिश हुई है।
दिल्ली में दिन के दौरान बारिश और बादल गरजने के साथ वर्षा का अनुमान जताते हुए मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.2 डिग्री अधिक है।
गुजरात के सूरत में स्थित सानिया हेमद गांव बाढ़ की स्थिति से जूझ रहा है, वहीं कस्बे में स्थित एक मंदिर भारी बारिश के बाद बाढ़ के पानी में डूब गया है।
श्रीनगर में IMD वैज्ञानिक मुख्तार अहमद ने कहा - तीसरे सप्ताह से ही पूरे जम्मू-कश्मीर में काफी गर्मी देखने को मिली। और कुछ जगहों पर, खास तौर पर तीसरे सप्ताह में, मानसून की शुरुआत हुई, खास तौर पर उत्तराखंड और पड़ोसी राज्यों में। फिर 20-21 जून को जम्मू संभाग में अच्छी बारिश हुई... इसलिए आने वाले दिनों में, खास तौर पर आज और कल, बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी, जिससे एक बार फिर गर्मी और उमस के साथ संभावित लू चलने की संभावना है।
25 से 27 जून तक बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज बारिश और मध्यम से भारी बारिश की संभावना है... ये गतिविधियां 2 जुलाई तक चल सकती हैं... खास तौर पर 28 जुलाई के बाद लगातार बारिश नहीं होती है, इसलिए सुबह और शाम को थोड़ी बारिश देखने को मिल सकती है
मौसम विभाग ने आज मंगलवार को कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी या अतिभारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। इसके अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25-27 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में एक नया मौसमी तंत्र बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में 27 जून से फिर भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।
उत्तराखंड के हरिद्वार में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। हरिद्वार जिले के कई हिस्सों में बारिश की खबर है।
राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह भारी से अति भारी बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में मानसून की सक्रियता अभी बनी रहेगी। इसके अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में विशेषकर पूर्वी राजस्थान में कई जगह भारी से अतिभारी बारिश हुई। सबसे अधिक 180 मिलीमीटर बारिश बारां के मांगरोल में दर्ज की गई। इसी तरह बारां में किशनगंज में लगभग 110 मिमी. और शाहाबाद में 170 मिमी. बारिश हुई।
दिल्ली वाले अभी भी उमस भरी गर्मी से परेशान है। आज दिल्ली एनसीआर में बादल छाए हुए हैं, जिस वजह से आम दिनों के मुकाबले गर्मी से कुछ राहत है।
राजस्थान के बारां में लगातार बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर जिला प्रशासन ने बारां में बचाव अभियान चलाया है। एसडीआरएफ ने 29 लोगों और 2450 भेड़ों को निकाला है।
गुजरात के सूरत में जबरदस्त बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। एसडीएम जिगना परमार ने कहा - 100 मिमी से अधिक बारिश के कारण दो राज्य सड़कें जलमग्न हो गई हैं... निचले इलाकों में 4-5 सोसायटियां जलमग्न हैं, लेकिन अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है... मैं लोगों से बचाव के दौरान अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील करती हूं... जैसे-जैसे बारिश धीरे-धीरे बंद होगी, जल स्तर कम होने की संभावना है।
उत्तर पश्चिम भारत में 29 जून तक हल्की / मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में कई जगहों पर गरज, बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
हरियाणा के करनाल में कई जगहों पर बारिश हुई है।