भारतीय मौसम विभाग ने रविवार के लिए पुणे, पालघर और सतारा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ठाणे, मुंबई, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और नासिक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश
बात अगर राजस्थान की करें, तो यहां पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर बहुत भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला बरकरार रहने का अनुमान जताया है।
तालाब बना कोलकाता एयरपोर्ट! VIDEO में पानी के बीच खड़े नजर आ रहे विमान
मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और आसपास के जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
बंगाल में कैसा है मौसम?
कोलकाता और उसके पड़ोसी जिलों में शनिवार को भारी बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से यहां कई इलाकों में जलभराव हो गया।मौसम विभाग के अनुसार, “झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र पर बना निम्न दबाव सघन ‘अवदाब’ में बदल गया है। यह धीरे-धीरे बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में सक्रिय मानसून के कारण बारिश हुई है।”
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, पूर्व बर्धमान, हुगली, नादिया तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में अगले 12 घंटों तक बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने बिजली गिरने के साथ-साथ तूफान आने की भी चेतावनी दी है। कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय जिलों में भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, मालदा, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में तेज बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।
