Cyclone Montha News LIVE Updates: भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने मंगलवार शाम आंध्र प्रदेश के तट से टकराते ही तबाही मचानी शुरू कर दी। बंगाल की खाड़ी में बना यह शक्तिशाली तूफान काकीनाडा के आसपास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच से गुजरा, जिसकी रफ्तार 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गई। इसका असर आंध्र प्रदेश के साथ ओडिशा के 15 जिलों में भी देखने को मिला, जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नेल्लोर जिले में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई जबकि कोनासीमा जिले के मकानगुडेम गांव में ताड़ का पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश में 38,000 हेक्टेयर फसलें और 1.38 लाख हेक्टेयर बागान बर्बाद हो गए। लगभग 76,000 लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया गया और राज्य सरकार ने 219 चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था की। रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा — सात ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया ताकि संचालन सुरक्षित रहे और यात्रियों को कम से कम असुविधा हो। इसके अलावा बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस को सात घंटे देरी से रवाना किया गया। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य चला रहा है। मौसम विभाग ने मछुआरों को गुरुवार तक पश्चिम बंगाल तट के आसपास समुद्र में न जाने की सलाह दी है। चक्रवात मोंथा की हर अपडेट जानने के लिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए-
Cyclone Montha News LIVE: ओडिशा में एक्टिव हुए अग्निमिशन विभाग के अधिकारी
CycloneMontha के मद्देनजर पुरी में लाइफगार्ड और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने पर्यटकों को समुद्र के आसपास जाने और उसमें नहाने से रोका दिया है, लगातार लोगों से दूर रहने की अपील हो रही है।
Cyclone Montha News LIVE: प्रशासन हाई अलर्ट पर
आंध्र प्रदेश में चक्रवात तूफान मोंथा की दस्तक होने वाली है, इस वजह से प्रशासन हाई अलर्ट पर है, रेस्क्यू टीम को भी स्टैंड बाय मोड पर रखा गया है।
तूफान सुबह साढ़े पांच बजे मछलीपत्तनम से 190 किमी दक्षिण-पूर्व, काकीनाडा से 270 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व तथा विशाखापत्तनम से 340 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था।
मौसम विभाग ने कहा, ‘‘पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान मोंथा पिछले छह घंटों के दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ते हुए तीव्र होकर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया तथा सुबह साढ़े पांच बजे मछलीपत्तनम से लगभग 190 किलोमीटर दक्षिण से दक्षिण पूर्व में केंद्रित हो गया।’’
मोंथा गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ पिछले छह घंटों के दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे तक यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया।
ओडिशा ने आंध्र प्रदेश के फंसे हुए 100 मछुआरों को आश्रय प्रदान किया
ओडिशा के गंजाम जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के आने से पहले समुद्र में फंसे पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के 100 से अधिक मछुआरों को सोमवार को आश्रय प्रदान किया। गंजाम के कलेक्टर कीर्ति वासन वी. ने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद उन्हें उनके गृह राज्य भेज दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मछुआरों की 28 नौकाओं में आंध्र प्रदेश के विभिन्न इलाकों के मछुआरे मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गए थे। बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती प्रभाव से समुद्र की लहरे तेज और खतरनाक होने लगी जिससे वे वहां फंसे रह गए। मछुआरों ने अपनी नौकाओं के साथ सोमवार दोपहर गोपालपुर बंदरगाह में शरण ली। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बंदरगाह के अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षित क्षेत्र में रहने की अनुमति दे दी।
चेन्नई में भारी बारिश
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई सहित राज्य के चार उत्तरी जिलों में चक्रवात मोंथा के प्रभाव से सोमवार को भारी बारिश हुई। इस समय यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी में चेन्नई से लगभग 480 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) की निदेशक बी अमुधा ने बताया, ‘‘चक्रवाती तूफान मोंथा के उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 28 अक्टूबर की शाम या रात को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच तट से टकराने की संभावना है
Weather Update LIVE: दिल्ली में एक्यूआई ‘बेहद खराब’
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। सुबह और दोपहर बाद धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता कम हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 301 रहा। हर घंटे हवा की गुणवत्ता की ताजा जानकारी देने वाले सीपीसीबी के ‘समीर’ मोबाइल ऐप के अनुसार, शाम छह बजे तक राष्ट्रीय राजधानी के 38 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 22 में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। आनंद विहार सबसे अधिक प्रदूषित इलाका रहा, जहां एक्यूआई 395 दर्ज किया गया जबकि 385 एक्यूआई के साथ वजीरपुर दूसरे स्थान पर रहा।
Weather Update LIVE: पंजाब-हरियाणा में AQI
हरियाणा के कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘खराब’ और ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में यह ‘मध्यम’ रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा के बहादुरगढ़ में शाम चार बजे एक्यूआई 387 दर्ज किया गया। धारूहेड़ा, मानेसर, फतेहाबाद, बल्लभगढ़ और अंबाला में भी एक्यूआई क्रमशः 334, 330, 323, 319 और 308 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। जिन स्थानों पर एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा, उनमें चरखी दादरी (274), जींद (300), भिवानी (293), करनाल (225), पंचकूला (226), कुरुक्षेत्र (229), पानीपत (230) और यमुनानगर (253) शामिल हैं। पंजाब के जालंधर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 193, लुधियाना में 196, खन्ना में 133, अमृतसर में 157, पटियाला में 140, बठिंडा में 148, मंडी गोबिंदगढ़ में 137 और रूपनगर में 116 दर्ज किया गया। पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 136 रहा।
Weather Update LIVE: आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोंथा ने दी दस्तक
आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने सोमवार को कहा कि चक्रवात मोंथा ने दस्तक दे दी है। जैन ने कहा कि इसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है और इस दौरान तटीय जिलों में बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। जैन ने एक विज्ञप्ति में कहा, “चक्रवाती तूफान ने दस्तक दे दी है। तटीय जिलों में तूफान के साथ बारिश हो रही है।” उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यह तूफान जमीन की ओर बढ़ेगा, इसकी तीव्रता और बढ़ेगी। उनके अनुसार, पिछले छह घंटों में हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली। सोमवार शाम तक यह विशाखापत्तनम से लगभग 560 किलोमीटर दूर स्थित था और मंगलवार सुबह तक इसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है।
Weather News LIVE: राजस्थान में बारिश
राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में मौसम ने सोमवार को करवट ली। जयपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे जबकि मौसम विभाग ने राज्य में अनेक जगह सामान्य बारिश से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार सुबह तक 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा खातोली (कोटा) में 69.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार, एक नए मौसमी तंत्र के असर से 27-28 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन व बिजली चमकने के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इसने बताया कि कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के जिलों में 27 अक्टूबर को कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश व 28 अक्टूबर को भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। राज्य के दक्षिण भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां 29-30 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है।
Weather News LIVE: ओडिशा में ‘रेड अलर्ट’ जारी
बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के क्षेत्र के सोमवार को चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ में तब्दील हो जाने के कारण ओडिशा में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया जिसके मद्देनजर आठ दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश के बीच राज्य सरकार संवदेनशील स्थानों से लोगों को निकाल रही है। ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा दीदी और अन्य लोग संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए समझा रहे हैं।
Weather Update LIVE: चक्रवात मोंथा का असर
चक्रवात मोंथा के अगले 12 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके बाद, इसके उत्तर-पश्चिम और फिर उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा 28 अक्टूबर की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, 28 अक्टूबर की शाम/रात के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में इसके आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की बहुत संभावना है। बुलेटिन के अनुसार, इस दौरान अधिकतम 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है, जो 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।
Weather Update LIVE: तमिलनाडु में भारी बारिश का अनुमान
चक्रवाती तूफान मोंथा के सोमवार दोपहर 2:30 बजे चेन्नई से लगभग 600 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित होने की उम्मीद है जिसके बाद चेन्नई और तीन अन्य जिलों में भारी वर्षा होने और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक बी. अमुधा ने बताया कि चेन्नई के अलावा, रानीपेट, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में भी भारी से बहुत भारी बारिश जबकि विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। अमुधा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुडुचेरी में भी भारी बारिश हो सकती है।
Weather Update LIVE: केरल में भारी बारिश
केरल के कई जिलों में सोमवार को तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अलप्पुझा जिले में तेज हवाओं के कारण अर्थुनकल तट के पास एक मछुआरे की नाव पलट जाने से उसकी मौत हो गई। आईएमडी ने कोझिकोड, कासरगोड कोट्टायम, पथनमथिट्टा और कन्नूर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और 24 घंटों के भीतर 115.6 मिमी से 204 मिमी बारिश होने की संभावना जताई है। वायनाड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, एर्णाकुलम, इडुक्की, और अलप्पुझा जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है जहां 64.5-115.5 मिमी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने राज्य के सभी जिलों में तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
Weather Update LIVE: आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोंथा का असर
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को अधिकारियों को चक्रवात मोंथा के मद्देनजर उन जगहों पर एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया जहां बारिश और बाढ़ की आशंका है। चक्रवात मोंथा मंगलवार सुबह तक एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।विज्ञप्ति में कहा गया है कि चक्रवात के प्रभाव के कारण कृष्णा जिले में सोमवार से दो दिन तक भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसी तरह, गुंटूर, बापटला, एनटीआर, पालनाडु और पश्चिम गोदावरी जिलों में भी भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री नायडू से फोन पर बात की और चक्रवात के बारे में जानकारी ली।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को बादल छाए रहेंगे। सुबह हल्का कोहरा रहेगा वहीं शाम और रात के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 28 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय धुंध रह सकती है।
Weather Update LIVE: दिल्ली में हो सकती है बारिश
27 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज पूरे दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है। वहीं, शाम तक बूंदाबांदी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
