बहुजन समाज पार्टी के एक सांसद को भरी सभा में थप्पड़ मारे जाने का मामला सुर्खियों में है। यह मामला महाराष्ट्र राज्य की कार्यकारणी बैठक के दौरान हुआ। वायरल हो रहे वीडियो में महिला को BSP संसद की और बढ़ते हुए और उन्हें थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। बसपा सांसद रामजी गौतम बैठक में हिस्सा लेने के बाद जाने वाले थे, इससे पहले यह मामला सामने आया। वह BSP के राज्यसभा सांसद हैं और पार्टी के अहम कार्यक्रम में हिस्सा लेने दादर पहुंचे थे।
क्या है पूरा मामला?
बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था. महिला कार्यकर्ता जिसका नाम नीमा मोहारकर है, ने उन्हें बिना किसी चेतावनी के सीधे एक थप्पड़ जड़ दिया। अब महिला कार्यकर्ता पर एक FIR दर्ज हुई है और उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
दरअसल महिला कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के दौरान भंडारा-गोंदिया सीट से टिकट की उम्मीद कर रही थी। लेकिन उसे टिकट नहीं दिया गया और वह बेहद नाराज थी। जब सांसद रामजी गौतम को थप्पड़ मारा गया तो हर कोई हक्का बक्का रह गया। महिला कार्यकर्ता को तुरंत दूर किया गया और बाहर निकाल दिया गया।
रामजी गौतम के बारे में
तम बसपा के राज्यसभा सांसद हैं। वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते रहे हैं। वे बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वर्तमान राष्ट्रीय समन्वयक रह चुके हैं। दलित अधिकारों के मुद्दों पर वह कई आंदोलनों का हिस्सा भी रह चुके हैं।
पार्टी के आंतरिक मामलों में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है। थप्पड़ मारने वाली घटना पर फिलहाल उनकी तरफ से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है। पार्टी ने महिला कार्यकर्ता पर अनुशासन का पालन नहीं करने के रहते कार्रवाई करते हुए उसकी मेंबरशिप को ख़त्म कर दिया है।