संसद भवन में सुरक्षा की चूक का मामला सामने आया है, एक शख्स दीवार फांद अंदर घुस गया था। उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी संसद के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था, वहीं से सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ा और अब पुलिस पूछताछ कर रही है।
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सुबह साढ़े छह बजे की है। एक शख्स रेलभवन की तरफ से दीवार फांद संसद भवन में घुसा था। वो गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।
संसद भवन में पहले भी अनाधिकृत प्रवेश की घटना घट चुकी है। इसके पहले वर्ष 2023 में 13 दिसंबर को संसद पर हमले की बरसी के दिन कुछ लोगों ने लोकसभा में घुसकर पीली गैस छोड़ी थी। इन लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की थी। तुरंत ही इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इन्होंने हाई कोर्ट में जमानत को लेकर याचिका लगाई थी, जिसे मंजूर कर लिया गया था।
वर्ष 2002 में संसद पर आतंकवादी हमला हुआ था। लश्करे तैयबा के आतंकवादी संसद में घुस गये थे। आतंकवादियों से मुठभेड़ में तरफ से सुरक्षाबल मारे गये थे। उसके बाद संसद भवन का सुरक्षा प्रोटोकाल बदला गया था और उसे पहले से ज्यादा कड़ा बनाया गया था।