आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित श्री गोविन्दराज स्वामी मंदिर में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में हंगामा किया। वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने में कामयाब रहा और मंदिर की दीवारों पर चढ़कर शराब की बोतल की मांग करने लगा। व्यक्ति ने कहा कि उसे एक क्वार्टर शराब की बोतल चाहिए तभी वह नीचे उतरेगा।
व्यक्ति की पहचान तेलंगाना के निजामाबाद जिला निवासी कुट्टाडी तिरुपति (45) के रूप में हुई है। तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अनुसार, संदिग्ध मंदिर परिसर के अंदर लकड़ी के तंबू के सहारे चलकर अंदर घुसा। इसके बाद वह मंदिर के गोपुरम (मीनार) पर चढ़ गया और कलशों (पवित्र शिखरों) को खींचने का प्रयास किया, तभी सतर्क मंदिर कर्मचारियों ने उसे देख लिया।
पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लिया
तिरुपति पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने लगभग तीन घंटे तक रस्सियों और लोहे की सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हुए संदिग्ध को सुरक्षित नीचे उतारा। माना जा रहा है कि संदिग्ध ने गोपुरम के दो कलशों को नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और आगे की पूछताछ के लिए तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
ये भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर के लड्डू विवाद पर SIT का बड़ा खुलासा
तिरुपति सांसद ने जाहिर की चिंता
तिरुपति के सांसद डॉ. एम. गुरुमूर्ति ने एक बार फिर टीटीडी के गोविंदराज स्वामी मंदिर में सुरक्षा में हुई घोर चूक पर निराशा व्यक्त की। गुरुमूर्ति ने हैरानी जताते हुए कहा, “यह मंदिर तिरुपति के मध्य में स्थित है और शहर के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है। यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि टीटीडी के सतर्कता विभाग और सुरक्षा गार्ड क्या कर रहे थे जब एक संदिग्ध व्यक्ति न केवल मंदिर परिसर में घुस गया बल्कि नदीमी गोपुरम पर चढ़ गया और गोपुरम पर लगे कलशों को तोड़ने की कोशिश की”
तिरुपति सांसद ने अफसोस जताया, “कुछ साल पहले, एक चोर इसी गोविंदराज स्वामी मंदिर में घुस गया और मंदिर से मुकुट चुराकर भाग गया। उस चौंकाने वाली चोरी ने सुरक्षा में आई भारी खामियों को उजागर कर दिया था, इसके बावजूद टीटीडी अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद कमियों को दूर करके मंदिर की उचित सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए हैं। शुक्रवार रात को जिस तरह से एक नशे में धुत व्यक्ति मंदिर परिसर में घुसा और नदीमी गोपुरम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, उससे यह बात स्पष्ट होती है।”
ये भी पढ़ें: 18,496 किलो का सोना और इतने करोड़ की एफडी, तिरुपति बालाजी मंदिर के बारे में जानकर ये बातें चौक जाएंगे
