भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। लोगों के बीच वो अपने ट्वीट्स के लिए काफी लोकप्रिय भी हैं। 12 दिसंबर को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसे खबर लिखे जाने तक चार लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। बता दें कि इस वीडियो में एक बच्चा अपने खिलौने से जेसीबी खींचता हुआ दिखाई दे रहा है।
JCB निकालने का वीडियो वायरल: बता दें कि वीडियो में एक छोटा लड़का छोटे ट्रैक्टर पर बैठकर मिट्टी की सड़क पर फंसे एक JCB को बाहर निकालता दिख रहा है। यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसे शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा कि ‘यह आपके बच्चे के अंदर आत्मविश्वास का निर्माण करने का शानदार तरीका है, लेकिन अगर आप में से कोई इसे हमारे महिंद्रा ट्रैक्टर के खिलौने के साथ आजमाता है तो कृपया याद रखें कि यह माता-पिता की देखरेख में सावधानी से करें।’
बच्चे को खुश करने के लिए किया गया: बता दें कि वीडियो में बच्चा अपना ट्रैक्टर चलाता है, जिसके पीछे जेसीबी मशीन खड़ी है। वहीं जेसीबी रस्सी से बच्चे के ट्रैक्टर से बंधी हुई है। ऐसा लग रहा है कि ट्रैक्टर जेसीबी को खींच रहा है।
हालांकि, यह सब बच्चे को खुश करने के लिए किया गया है। दरअसल इस भारी-भरकम मशीन को खिलौने वाले ट्रैक्टर से खींचना मुमकिन नहीं है। इसलिए बच्चे द्वारा ट्रैक्टर आगे बढ़ाते ही जेसीबी ड्राइवर भी मशीन को चलाने लगता है।
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। लोगों का कहना है कि जेसीबी को बाहर निकालने के दौरान बच्चे के चेहरे पर मासूम सी खुशी दिखाई दे रही है। वो काफी संतुष्ट लग रहा है। वहीं एक अन्य यूजर्स ने कहा कि इस तरह का वीडियो काफी प्रेरणादायक है। इस वीडियो को देख कर लग रहा है कि बच्चे ने इसे काफी एन्जॉय किया है।