एक आठ साल की बच्ची के साथ उसके दादा और सौतले चाचा के रेप करने का मामला सामने आया है। मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, बच्ची इस साल पांच अप्रैल को दादा-दादी के साथ कानपुर गई थी। पांच दिसम्बर को बच्ची अपने दादा-दादी के साथ मुरादनगर में एक शादी कार्यक्रम में आई थी। शादी में बच्ची के माता-पिता भी आए थे। यहां बच्ची ने अपने पिता से बताया कि उसके दादा और सौतेले चाचा उसके साथ पिछले करीब आठ महीने से रेप कर रहे हैं। इसकी शिकायत बच्ची ने दादी से की लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया। बच्ची का कहना है कि गन्दा काम करने के बाद दादा और चाचा उसे कोई गोली खाने को देते थे। पुलिस के अनुसार, पीड़ित का मेडिकल चेकअप कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कानपुर भेजी गई है।