बैंक कर्मचारियों के परिवारों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने ऐलान किया है कि परिवार को मिलने वाली पेंशन आखिरी वेतन के 30 फीसदी तक बढ़ा बढ़ा दी जाएगी। सरकार के इस फैसले के बाद बैंक कर्मचारियों के परिवार को मिलने वाली पेंशन 30 हजार से 35 हजार रुपये तक हो जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की गई है। इंडियन बैंक असोसिएशन ने इसका प्रस्ताव रखा था जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

वित्तीय सेवा विभाग के सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अब बैंक कर्मचारी के परिवार को मिलने वाली पेंशन आखिरी वेतन के 30 फीसदी के बराबर होगी। पहले यह पेंशन केवल 9.284 रुपये ही हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि एनपीएस में भी बैंकों के योगदान को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है।

बता दें कि पहले 15, 20 और 30 फीसदी के स्लैब में बैंक कर्मचारियों के परिवार को पेंशन दी जाती थी लेकिन इसमें अधिकतम सीमा केवल 9,284 रुपये ही सीमित थी। सरकार के इस फैसले से सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के हजारों परिवारों को फायदा मिलेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से यह भी अनुरोध किया है कि वे राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करें। उन्होंने ‘एक जिला एक निर्यात’ अजेंडा को आगे बढ़ाने की अपील की। बैंकों की तारीफ करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान काफी अच्छा काम किया गया है और लोगों को त्वरित सेवाएं दी गई हैं।