एक समाचार चैनल के सर्वेक्षण के अनुसार करीब 72 प्रतिशत भारतीय नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं और 55 प्रतिशत को लगता है कि भाजपा सरकार महंगाई पर काबू पाने में सफल रही है।
हिंदी समाचार चैनल न्यूज नेशन के सर्वेक्षण के अनुसार इसमें शामिल 45 प्रतिशत लोगों ने यह भी कहा कि मोदी सरकार काम कम कर रही है और प्रचार ज्यादा कर रही है वहीं 43 फीसदी ने इसे सही नहीं माना। केवल 18 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार के कामकाज पर संतोष नहीं जताया।
चैनल की एक विज्ञप्ति के अनुसार 77 प्रतिशत लोग मानते हैं कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढ़ी है और इनमें से 68 फीसदी के अनुसार पिछले छह महीने में उनका सरकार पर विश्वास बढ़ा है।
सर्वे में शामिल 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे मोदी को ‘तानाशाह’ कहने वाले उनके विरोधियों से सहमत हैं वहीं 47 प्रतिशत इस धारणा को नहीं मानते। प्रतिभागियों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को क्रम में सबसे सफल मंत्री बताया।