Indian Railway Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे ने साल 2022 के अंत और नए साल (2023) की शुरुआत तक सात भारत गौरव ट्रेनें (Bharat Gaurav Trains) शुरू करने की योजना बनाई है। ये ट्रेनें तीर्थ और पर्यटन स्थलों के दर्शन के लिए निजी कंपनियों और IRCTC द्वारा संचालित थीम आधारित ट्रेनें हैं। सूत्रों के मुताबिक 24 दिसंबर 2022 से शिरडी के लिए दो भारत गौरव ट्रेनें, एक-एक शक्ति पीठ विशेष, महाशिवरात्रि ज्योतिर्लिंग यात्रा, रामायण यात्रा और श्री जगन्नाथ यात्रा और कोरोमंडल तट के लिए एक ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है।
974 रुपये प्रतिमाह की EMI पर भी कर सकेंगे भुगतान
IRCTC श्री जगन्नाथ यात्रा के लिए 25 जनवरी 2023 से 1 फरवरी 2023 तक भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है, जो 7 रातों और 8 दिन का पैकेज है। भारत गौरव में 17,655 रुपये से 29,035 रुपये तक के तीन श्रेणी के पैकेज उपलब्ध होंगे। इस सफर के लिए यात्री 974 रुपये प्रतिमाह की EMI पर भी भुगतान कर सकेंगे। आइआरसीटीसी ने पैकेज लांच कर दिया है।
Bharat Gaurav Train से इन जगहों पर कर सकेंगे भ्रमण
भारत गौरव यात्रा के तहत वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और कारिडोर, गंगा आरती, दशाश्वमेघ घाट, पुरी मे जगन्नाथ मंदिर, समुद्र बीच, भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर , परशुरामेश्वर मंदिर, उदयगिरि गुफाएं, कोणार्क में सूर्य मंदिर, बैजनाथ में बैजनाथ धाम ज्योर्तिलिंग मंदिर और गया में विष्णुपद मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। यह यात्रा 25 जनवरी 2023 से शुरू होकर 1 फरवरी 2023 को समाप्त होगी।
इन शहरों से पकड़ सकते हैं ट्रेन
इस ट्रेन में यात्रा की सुविधा दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से होगी। इस टूर पैकेज के लिए तीन तरह की कैटेगरी बनाई गई हैं। तीनों ही श्रेणी में ट्रेन यात्रा एसी थर्ड क्लास में होगी। यात्रा के कंफर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नान शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम, नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी खाना और एसी बसों में स्थानीय भ्रमण शामिल है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर प्रति यात्री 29,035 रुपये जबकि दो यात्रियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 25,245 प्रति यात्री होगा।
ITCTC की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर पर कर सकेंगे बुकिंग
स्टैंडर्ड श्रेणी के पैकेज में नॉन एसी होटलों में ठहरने की सुविधा होगी। इसमें नॉन एसी बसों में स्थानीय भ्रमण और तीनों समय के शाकाहारी भोजन के लिए एक व्यक्ति के लिए 20,305 रुपये और दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 17,655 रुपये प्रति यात्री देना होगा। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज की बुकिंग गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित कार्यालय, IRCTC की बेवसाइट के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबरों पर हो सकेगी।