हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के पक्ष में वोट देने वाले कांग्रेस के 6 विधायक अयोग्या के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 12 मार्च को सुनवाई करेगा। सभी बागी विधायक उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित एक होटल पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक कुल 9 विधायक होटल में मौजूद हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विद्रोह करने वाले विधायकों को बीजेपी गाइड कर रही है।
अयोग्यता के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
कांग्रेस के बागी विधायक राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, सुधीर शर्मा, देविंदर कुमार भुट्टू, रवींद्र ठाकुर और चैतन्य शर्मा ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर बीजेपी के पक्ष में मतदान किया था। इसके खिलाफ स्पीकर ने कार्रवाई कर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। इस मामले में सभी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस विधायकों के साथ तीन निर्दलीय विधायक भी मौजूद हैं। इनमें MLA होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशी शर्मा भी मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बोला हमला
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बागी विधायकों पर हमला किया है। सीएम सुक्खू ने कहा कि बागी विधायकों ने पार्टी और अपने क्षेत्र के लोगों का भरोसा तोड़ा है। इन विधायकों ने अंतरआत्मा की आवाज को नहीं सुना है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने इन बागी विधायकों के लिए चार्टर्ड प्लेन भेजा है। इन विधायकों को ऋषिकेश के पांच सितारा होटल में रखा गया है। बीजेपी साजिश रच रही है। हिमाचल की मौजूदा स्थिति की बात करें तो यहां कांग्रेस के 34 और बीजेपी के 25 विधायक हैं।