भारत की एक और कुशल कूटनीति की बानगी देखने को मिली है। दरअसल, ईरान में 11 महीने पहले कैद 6 भारतीय लोगों को रिहा कर दिया गया है। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।

यह सभी 6 लोग ‘अब्दुल राज्जक’ जहाज के चालक दल के सदस्य थे। ईरान ने 11 पहले इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। एस जयशंकर ने ईरान को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा तेहरान में हमारे दूतावास और बेंदर अब्बास में हमारे वाणिज्य दूतावास के प्रयासों की प्रशंसा करते हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ ईरान में 11 महीने से हिरासत में रखे गए ‘अब्दुल रज्ÞजÞाक’ पोत के चालक दल के छह भारतीय सदस्यों को रिहा कर दिया गया है। ईरानी अधिकारियों का उनकी मदद के लिए शुक्रिया। तेहरान में हमारे दूतावास और बंदर अब्बास में हमारे वाणिज्य दूतावास ने सराहनीय कोशिशें कीं।’’