1. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सहारा समूह को तगड़ा झटका दिया। शीर्ष अदालत ने समूह के स्‍वामित्‍व वाली एंबी वैली प्रॉपर्टी कुर्क करने का आदेश दिया है। अदालत ने सहारा से उन प्रॉपर्टीज की जानकारी मांगी है, जिन पर विवाद नहीं है। अदालत ने कहा है कि 20 फरवरी तक यह सूची उसे मुहैया करा दी जाए। गौरतलब है कि सहारा अभी सेबी को 14,000 करोड़ रुपए और चुकाने हैं। मामले की अगली सुनवाई की तारीख 27 फरवरी है। पूरी खबर यहां पढ़ें।

2. अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी 2’ अदालती पचड़े में फंस गई है। बॉम्‍बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने फिल्‍म से चार सीन काटने का आदेश जारी किया है। फिल्‍म को सेंसर बोर्ड अपनी हरी झंडी दे चुका है। मध्‍य प्रदेश के एक वकील ने याचिका लगाई थी कि फिल्‍म में अदालत का अपमान किया गया है। फिल्‍म से काटे गए दृश्‍यों में ‘अदालत में हुए हंगामे के डर से मेज के नीचे छिपते हुए जज वाला सीन, अदालत में जूता फेंकने का सीन, अनुचित इशारे किए जाने का सीन और अदालत की कार्रवाई के दौरान बहस का एक सीन’ शामिल हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें।

3. सोमवार को संसद में विपक्ष खासा हमलावर रहा। राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान राज्‍यसभा में विपक्ष ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। विपक्ष ने कहा कि नोटबंदी के चलते समाज के सभी वर्गों पर व्‍यापक असर पड़ा है तथा बेरोजगारी बढ़ी है। विपक्ष ने यह भी कहा कि सरकार को सर्जिकल स्‍ट्राइज जैसे राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर ‘ओवर पब्लिसिटी’ से बचना चाहिए। पूरी खबर यहां पढ़ें।

4. नोटबंदी के मुद्दे पर राय व्‍यक्त करते हुए मशहूर अमेरिकी अर्थशास्‍त्री स्‍टीव एच हैंके ने नरेंद्र मोदी के फैसले की तीखी आलोचना की है। हैंके ने ट्विटर पर लिखा, ”नोटबंदी हारने वालों के लिए है और यह शुरुआत से ही गलत तरीके से लागू किया गया। कोई नहीं, यहां तक कि मोदी को भी नहीं पता है कि भारत किस दिशा में जा रहा है।” हैंके ने पहले कहा था कि ”भारत में मोदी की नोटबंदी को अपनाने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा नहीं है… उन्‍हें यह बात पता होनी चाहिए थी।” पूरी खबर यहां पढ़ें।