राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार (4 अक्टूबर, 2019) को भाजपा सांसद हंसराज हंस के कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो-तीन गोलियां चलाईं। पुलिस को शक है कि गोली चलाने वाली 51 वर्षीय शख्स की सांसद से कोई ‘निजी दुश्मनी’ है। घटना शाम 5:40 बजे उस वक्त घटी जब रोहिणी सेक्टर-7 स्थित भाजपा सांसद के आवास पर कोई नहीं था। हालांकि आरोपी की फायरिंग के चलते सांसद आवास में लगा एक शीशे का दरवाजा टूट गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बवाना निवासी रामेश्वर पहलवान है। वो स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में कुश्ती कोच भी है। उसे घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें भगवा कुर्ता और सफेद पायजामा पहने रामेश्वर हंसराज हंस के आवास पर गोलियां चलाता हुआ नजर आ रहा है। डीसीपी (रोहिणी) एसडी मिश्रा के मुताबिक, ‘प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावार शराब के नशे में था। वह काली सी ग्रे व काली ऑल्टो में आया और फायरिंग शुरू कर दी।’

मामले में भाजपा सासंद के पीए वैभव मिश्रा ने बताया कि हंसराज हंस को शाम पांच बजे रोहिणी ऑफिस पहुंचना था मगर वो समय पर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा, ‘सांसद ने मुझसे वेस्टर्न कोर्ट में आने के लिए कहा और मैं शाम 4:45 ऑफिस से चला गया। बाद में वहां गोलियों की आवाज सुनी।’

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने आरोपी से एक लाइसेंसी पिस्तौल बरामद कर ली है। मिश्रा के मुताबिक घटना के पीछे निजी मामला मालूम पड़ता है। पुलिस ने कहा कि वो आरोपी से पूछताछ करने में सफल नहीं हुए क्योंकि वो कथित तौर पर नशे की हालात में था।