बिहार में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का मामला तूल पकड़ गया है। बिहार में अगले कुछ महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं और उससे पहले पटना में बड़े कारोबारी और भाजपा नेता की हत्या होने के मामले को विपक्ष उठा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के तहत अर्जेंटीना पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में आज बहुत बड़ा दिन है, जब चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक ही मंच पर दिखाई देंगे।
मुंबई में शनिवार को विजय रैली रखी गई है और 20 साल बाद यह पहला मौका होगा जब यह दोनों भाई एक साथ एक मंच पर आएंगे।
बताना होगा कि पिछले दिनों महाराष्ट्र में हिंदी थोपे जाने के आरोपों को लेकर काफी हंगामा हुआ था और इसके खिलाफ उद्धव और राज ठाकरे ने एक मंच पर आने की बात कही थी। विरोध होने के बाद राज्य सरकार ने अपने आदेश को वापस ले लिया था।
दिल्ली के करोल बाग में विशाल मेगा मार्ट में जबरदस्त आग लग गई। इसमें एक शख्स की जान चली गई है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक अहम खबर यह है कि विपक्ष की अगुवाई वाले महागठबंधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी भी शामिल हो सकती है।