इटली घूमने गए तीन आईआईटी छात्रों को इटली पुलिस ने पुछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। यह घटना गुरूवार को इटली-फ्रांस के बॉर्डर पर स्थित वेंटिमिगलिया शहर की है। भारतीय दूतावास की दखलअंदाजी के बाद छात्रों को छोड़ दिया गया। दिल्ली आईआईटी के छात्र अक्षित गोयल और दीपक भट्ट और आईआईटी मुंबई से उदय कसुपति जरूरी कागजों और पासपोर्ट के साथ इटली घूमने गए थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि इटली प्रशासन से स्वीकार किया है कि छात्रों को हिरासत में रखना एक गलती थी। छात्रों के पास जरुरी कागजात थे। उन्होंने आगे कहा भारत इस मामले को इटली प्रशासन के सामने प्रमुखता से रखेगा।

विकास स्वरूप ने आगे बताया कि रोम के भारतीय दूतावास को इस मामले की जानकारी तब हुई जब अक्षित के एक रिश्तेदार ने इटली के प्रशासन से इस बात की जानकारी मिली। छात्रों को 31 मई को पहले रोम के भारतीय दूतावास लाया गया। इसके बाद दूतावास ने उनके फ्रांस जाने का प्रबंध किया। छात्र फ्रांस के एक विश्वविद्यालय के साथ इंटर्नशिप करेंगे। विकास स्वरूप ने कहा,” भारतीय दूतावास इस मुद्दे को प्रमुखता से इटली प्रशासन के सामने उठाएगा और उनके साथ संपर्क में रहेगा ताकि आगे से भारतीय नागरिकों के सामने ऐसी समस्या ना आए।”