लोकसभा में लगातार विरोध कर रही कांग्रेस के 25 सांसदों को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया जिससे रणनीति को और बढ़ावा मिल गया है।

ख़बर है कि 25 सांसदों के सस्पेंड होने से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी काफी खफा हैं। दोनों ही संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे।

सूत्रों की मानें तो अगले पांच दिनों तक एनडीए सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की प्लानिंग है। मंगलवार को संसद परिसर में कांग्रेस के सस्पेंड सांसदों के साथ दोनों धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं।

Also Read: सब्र टूटा, 25 सांसदों को दिखाया बाहर का रास्ता

बता दें कि स्पीकर ने सोमवार को कांग्रेस के 25 सांसदों को सस्पेंड कर दिया था। तख्ती दिखाने और काली पट्टी पहन कर हंगामा करने के कारण स्पीकर ने यह कदम उठाया था। पांच दिनों तक ये सांसद लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेगी।