प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यहां एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर जबरदस्त प्रहार किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 तारीख के हमले जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। उन्होंने कहा कि जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। जो सोचते थे, भारत चुप रहेगा, आज वो घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, वो आज मलबे के ढेर के पड़े हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर
भारत – पाकिस्तान तनाव: भारत – पाकिस्तान तनाव पर देश में जमकर राजनीति हो रही है। कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर सवालों की बारिश कर रही है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अपना दावा दोहराते हुए कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष को ‘व्यापार’ के माध्यम से ‘सुलझाया’। ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में कहा, “अगर आप देखें कि हमने पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया। हमने उस पूरे मामले को सुलझा दिया है, और मुझे लगता है कि मैंने इसे व्यापार के माध्यम से सुलझाया है।”
पिछले झटकों से सबक ले रही TMC? चुनावों से पहले संगठन में किए बड़े बदलाव, नाराज नेताओं को साधने का बना प्लान
Harvard University: विदेशी छात्रों को दाखिला देने वाला हार्वर्ड का सर्टिफिकेट रद्द, यूनिवर्सिटी ने बताया- गैर कानूनी कदम
'आतंकी हमले जारी रहे तो गंभीर होंगे परिणाम' एस जयशंकर बोले- आतंकवाद का निश्चित अंत चाहता है भारत
Bangladeshi Migrants: ‘भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजेंगे…’, विदेश मंत्रालय का सख्त बयान
चांदनी सिंह संग नई भोजपुरी फिल्म 'मकान' की शूटिंग में बिजी संजय पांडे, सामाजिक को दिखाएगी आईना | Bhojpuri Adda
दीपिका पादुकोण ने छोड़ी प्रभास की 'स्पिरिट', एक दिन में 8 घंटे ही करेंगी काम, नहीं बोलेंगी तेलुगु डायलॉग्स
मेकर्स ने ही बाबू भैया को बना दिया 'जोकर', अब पूछा जा रहा- क्यों छोड़ी हेरा-फेरी 3?
'तुर्की पाकिस्तान पर क्यों नहीं बोलता...', विदेश मंत्रालय की एर्दोगन के देश को नसीहत
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा एक जमानत याचिका पर 27 बार सुनवाई स्थगित करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और कहा कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता से जुड़े मामले में यह गंभीर चूक है। ...पूरी जानकारी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा कर सकते हैं जहां वह पाकिस्तान की गोलाबारी एवं ड्रोन हमलों से प्रभावित परिवारों और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
त्तराखंड के कॉर्बेट बाघ अभयारण्य के मुख्यालय राम नगर में कुत्तों में ‘कैनाइन डिस्टेंपर’ रोग के संक्रमण के मद्देनजर अभयारण्य को अलर्ट पर रखा गया है। अभयारण्य के निदेशक साकेत बड़ोला ने बताया कि वन्यजीव यदि उक्त रोग से संक्रमित किसी कुत्ते को खा लेता है तो वह ‘केनाइन डिस्टेंपर’ वायरस से संक्रमित हो सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए कॉर्बेट बाघ अभयारण्य के सीमावर्ती क्षेत्रों खासतौर से रामनगर में विशेष चौकसी बरती जा रही है जहां बड़ी आबादी के साथ ही पालतू और आवारा कुत्ते भी काफी संख्या में हैं।
इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 300 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 200 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई। कारोबारियों के अनुसार औसत भाव इस प्रकार रहे:
सोना: 96700 रुपये प्रति 10 ग्रामचांदी: 98200 रुपये प्रति किलोग्रामचांदी सिक्का: 1150 रुपये प्रति नग
बाहरी उत्तरी दिल्ली में बृहस्पतिवार दोपहर एक नहर में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह जाने से दो नाबालिग डूब गए जबकि दो अन्य लापता हैं। अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे मुनक नहर में हुई, जिससे हरियाणा से दिल्ली तक पानी आता है। अधिकारी ने बताया कि चारों नाबालिग तैरने के लिए नहर में उतरे थे, लेकिन वे तेज बहाव में फंस गए। उन्होंने कहा, ‘‘बचाव दल को तुरंत तैनात किया गया, जिसमें अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस और आपदा प्रतिक्रिया इकाइयों के कर्मी शामिल थे।’’
Delhi Hailstorm: बताया जा रहा है कि ऐसे 200 तिरंगे सामने आए हैं जिन्हें बुधवार के आंधी-तूफान ने नुकसान पहुंचाया है। इसी नुकसान को देखते हुए अब रेखा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। ...यहां पढ़ें
Meghna Raj Wore Sleeveless after 4 Years: कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस मेघना राज एक सिंगल मदर हैं। उन्होंने शादी के दो साल बाद पति चिरंजीवी सरजा को खो दिया था। जब उनके पति का निधन हुआ तो वो 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं। ऐसे में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। बच्चे के जन्म के बाद उन्हें बॉडी शेमिंग भी झेलना पड़ा। ...अधिक जानकारी
Weekly Love Horoscope 26 May To 1 June 2025: इस सप्ताह गजकेसरी, मालव्य जैसे राजयोगों का निर्माण होगा। ऐसे में कुछ राशियों की लव लाइफ अच्छी रहने वाली है। जानें मेष, वृषभ कर्क, सिंह, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का साप्ताहिक लव राशिफल ...पूरी जानकारी
Turkey And Azerbaijan Tourism: भारत की बात करें तो उसके पास तुर्की के अलावा भी कई दूसरे ऐसे मुल्क हैं जहां वो पर्यटन के लिहाज से जाता है। इस समय इंडोनेशिया, वेतनाम, कंबोडिया, इजिप्ट, अर्मेनिया ऐसे देश उभरकर सामने आए हैं जिन्हें तुर्की बहिष्कार का सीधा फायदा पहुंचा है। ...पूरी जानकारी
अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 1.93 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए हाल ही में जारी विज्ञापन महज एक राजनीतिक 'जुमला' है और यह 2027 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को महंगा पड़ेगा।
Chhattisgarh News: भारत की इंटेलिजेंस विंग के रडार पर दो नाम सामने आए हैं। इसमें पहला तो थिप्पीरी तिरुपति उर्फ देवूजी और दूसरा नाम मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ सोनू का है। ...यहां पढ़ें
राजनीतिक लिहाज से बेहद अहम उत्तर प्रदेश में भी पार्टी अभी तक अपना नया प्रदेश अध्यक्ष नहीं चुन पाई है। इसके पीछे क्या वजह है? ...अधिक जानकारी
हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि ने बताया कि मंदिर के निकट ही समुदाय के लोगों के अंतिम संस्कार के लिए एक शमशान भी है। ...अधिक जानकारी
बीबीएमबी को भेजे गए एक पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि भाखड़ा बांध परियोजना, नंगल (पंजाब) के संचालन के लिए सीआईएसएफ कर्मियों के 296 पद सृजित किए गए हैं। ...अधिक जानकारी
CineGram: गुरु दत्त और गीता दत्त का रिश्ता तब खराब होने लगा था जब इसमें वहीदा रहमान की एंट्री हो गई थी। गीता ने वहीदा को अपनी लाइफ का विलेन बताया था। ...और पढ़ें
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था। पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला ‘हमारी सभ्यता के इतिहास’ की सबसे क्रूर घटनाओं में से एक है। हुए उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने पहलगाम में नरसंहार की साजिश रचकर संघर्ष शुरू किया, जो हमारी सभ्यता के इतिहास की सबसे क्रूर घटनाओं में से एक है।’’
UP News: बदायूं में मेंथा ऑयल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, नाइट्रोजन सिलेंडर में हुए ब्लास्ट, घर छोड़कर भागे लोग
PM Modi Rajasthan: प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी, तीनों ने मिलकर ऐसा जाल बिछाया कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा। पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परमाणु बम की धमकियों से भारत डरने वाला नहीं है। ...और पढ़ें
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में 6 महीने के अंदर विधानसभा के चुनाव होने हैं। वक्फ कानून के विरोध के चलते क्या चुनाव में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और हम (सेकुलर) को नुकसान होगा? ...यहां पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 64वें मैच में, गुजरात टाइटंस (जीटी) गुरुवार 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से भिड़ने के लिए तैयार है। गुजरात टाइटंस के लिए यह एक महत्वपूर्ण मैच होगा। उसका लक्ष्य शीर्ष दो में रहना और प्लेऑफ में बढ़त हासिल करना है। वहीं, पहले ही बाहर हो चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स सम्मान के लिए खेलेगी।गुजरात टाइटंस V लखनऊ सुपर जायंट्स 11, गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स क्रिकेट टीम: यहां आईपीएल 2025 के 64वें मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11 और ड्रीम 11 टीमें दी गईं हैं। ...यहां पढ़ें
वैदिक ज्योतिष अनुसार मंगल और केतु की युति सिंह राशि में होने से कुंजकेतु योग बनेगा। जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं... ...पूरी जानकारी
पीएम मोदी ने कहा - 22 तारीख के हमले जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।
ये संयोग ही है जब बालाकोट में देश ने एयरस्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर ही हुई थी। वीर भूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है... इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, उसके बाद पहली जनसभा वीर भूमि राजस्थान के बीकानेर में हो रही है।