उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी से जुड़े संगठन लोहिया वाहिनी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को को बतौर ब्रांड पेश करने और उनकी उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सहारा ले रही है। यह कोशिश ज्यादा से ज्यादा युवाओं और प्रोफेशनल को पार्टी के साथ जोड़ने की लिए की जा रही है। समाजवादी पार्टी पहले ही अखिलेश का गुणगान करते हुए पार्टी सॉन्ग ‘सबका साथी अखिलेश, प्रगति का श्रीगणेश’ लॉन्च कर चुकी है। पहले चरण में एनसीआर(नोएड़ा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएड़ा) के कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले छात्रों और प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले प्रोफेशन को टारगेट बनाया जाएगा।
लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव पंखुड़ी पाठक ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि हमारी कोशिश उन यूथ को अपने साथ जोड़ने की रहेगी, जिनकी झुकाव पार्टी की तरफ तो नहीं है, लेकिन अखिलेश को पसंद करते हैं। हम समझते हैं कि शिक्षित युवा हमारी पार्टी से आसानी से नहीं जुड़ते। इसमें सपा का कुछ नहीं होगा, यह युवाओं को अखिलेश से व्यक्तिगत तौर पर जोड़ने की कोशिश है।
एनसीआर के छात्रों और युवाओं को सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए संपर्क किया गया है और उन्हें अपनी डिटेल भेजने और कैम्पेन के लिए अपने दोस्तों का नाम रैफर करने के लिए कहा गया है। इन युवाओं को अखिलेश और उनकी सरकार की अलग-अलग स्कीम्स के बारे में एक फॉरमेट में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। ये युवा इस कंटेंट को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर और प्रमोट करेंगे। पाठक ने बताया कि वे अपना खुद का पेज बना सकते हैं और हम लोग चुनाव प्रचार के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स का अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं। इस प्रोग्राम की जल्द ही शुरुआत कर दी जाएगी। साथ ही पाठक ने बताया कि यह कैम्पेन बाद में दूसरे जिलों में शुरू किया जाएगा और पूरे राज्य को कवर किया जाएगा।