युद्ध प्रभावित दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा से 156 लोगों को लेकर भारतीय वायु सेना का विमान सी-17 शुक्रवार (15 जुलाई) को तड़के यहां पहुंच गई। हिंसा की वजह से इन लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इनमें दो नेपाली नागरिक शामिल हैं। भारत लौटे कुल 156 लोगों में नौ महिलाएं और तीन बच्चे भी हैं।
दक्षिण सूडान से यहां आया विमान कुछ देर के लिए जब हवाईअड्डे पर उतरा तो उसमें से केरल तथा तमिलनाडु के कुछ लोग उतरे। फिर विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया। यात्रियों के साथ आए विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने हवाईअड्डे पर संवाददाताओं को बताया कि 156 लोगों को वहां से निकाला गया है जिनमें से दो नेपाल के नागरिक हैं। जुबा में 550 से अधिक भारतीय हैं तथा 150 भारतीय उन जगहों पर हैं जहां तेल के कुएं स्थित हैं।
सिंह ने कहा ‘हमारे साथ 156 लोग आए हैं। करीब 30 से 40 लोगों ने उस समय अपना टिकट आरक्षित करा लिया था जब वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हुई थीं। 300 लोगों ने अपने कारोबारी कारणों और अन्य गतिविधियों के चलते आने के प्रति अनिच्छा जताई। जिन लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है उनमें नौ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।’