उत्तर प्रदेश के परियर (उन्नाव) में जब हड़कंप मच गई जब गंगा की धारा में बहते हुए मिलें एक नहीं, दो नहीं बल्कि 104 शव।

शव के मिलने से एक ओर जहां लोग चौंक गए हैं वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में राजनीति शुरु हो गई।

अगर सपा के कार्यकर्ता शवों को दफनाने की बात कर रहे हैं तो भाजपा इस बात पर आपत्ति जता रही है।

हांलाकि प्रशासन ने कुछ शवों का सैंपल लेकर शव वहीं दफनाने का ही निर्णय लिया है।