Reliance Jio ने अपने रिचार्ज प्‍लान में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए 1 दिसंबर 2021 से रिचार्ज प्‍लानों में बढ़ोतरी कर दी थी। जिसके साथ कई रिचार्ज प्‍लान महंगे हो गए थे। साथ में कई रिचार्ज प्‍लान खत्‍म भी कर दिए गए थे। अब जियो ने अपने एक प्‍लान को 100 रुपया सस्‍ता कर दिया है। यह प्‍लान अब 499 रुपये में लिया जा सकता है। इसके साथ ही 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्‍सक्रिप्‍शन भी दिया जा रहा है। रिचार्ज प्‍लान महंगा होने पर यह प्‍लान 601 रुपये में आता था।

क्‍या दिया जा रहा है 499 रुपये के प्‍लान में
जियो के इस प्‍लान की बात करें तो यह प्‍लान 499 रुपये प्रीपेड में 2GB हाईस्‍पीड डाटा, अनलिमिटेड वाइस कॉल, 100 SMS प्रति दिन दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्‍लान में Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए दिया जा रहा है। यह प्‍लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। हालाकि यह प्‍लान एक तरीके से पुन: लाया गया है, क्‍योंकि इस प्‍लान को रिचार्ज महंगे होने से पहले इसी कीमत पर पेश किया गया था। लेकिन रिचार्ज महंगे होने के बाद इसे 601 रुपये कर दिया गया था।

601 रुपये में क्‍या दिया जा रहा था
इस प्‍लान की बात करें तो 601 रुपये का प्‍लान ओटीटी सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ 3GB हाई स्‍पीड डाटा, अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग, 100 एसएमएस और Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए था। इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का रेगुलर सब्सक्रिप्शन भी मिलता था, जो अब 499 रुपये के प्‍लान में भी दिया जा रहा है। वहीं 499 रुपये के प्‍लान में डाटा खत्‍म होने के बाद 64kbps की स्पीड मिलेगी।

499 में एयरटेल भी पेश करता है प्‍लान
Disney+ Hotstar के साथ आने वाला एयरटेल का पहला प्लान 499 रुपये का है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसके साथ ही Disney+ Hotstar का मोबाइल प्लान का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में आपको रोजाना 3GB डेटा, फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा दी जाएगी। इस प्लान के साथ यूजर्स को एयरटेल थैंक्स का भी फायदा मिलेगा। ग्राहकों को अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, शॉ एकेडमी, अपोलो 24/7 सर्कल और फास्टैग रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 2 CE Lite 5G का स्‍पेसिफिकेशन लीक, 64MP कैमरा के साथ मिल सकती है 5000mAh की बैट्री

Vodafone Idea (VI)
वोडाफोन आइडिया के 501 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB डाटा दिया जाता है। इसके अलावा इस प्‍लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस दिया जाता है। इसके साथ ही इस प्लान में Disney+ Hotstar का सब्‍सक्रिप्‍शन 1 साल के लिए मिलता है। यह प्लान अन्य लाभों के लिए बिंग ऑल नाइट डाटा, वीकेंड डाटा रोलओवर, वीआई मूवीज और टीवी वीआईपी की सुविधा भी दिया जाता है।