टैक्स हैवन पनामा की इंटरनेशनल लॉ फर्म Mossack Fonseca (MF) के दस्तावेजों से जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमें रियल स्टेट ग्रुप डीएलएफ के प्रमोटर कुशल पाल सिंह और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। केपी सिंह ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में तीन फर्म बनाईं, जिनमें उनके परिवार के 10 सदस्यों के शामिल हुए। आपको बता दें कि डीएलएफ इससे पहले हरियाणा में रॉबर्ट वाड्रा के साथ लैंड डील मामले को लेकर विवादों में घिर चुका है।
रिकॉर्ड के मुताबिक, 84 साल के केपी सिंह और उनकी पत्नी इंदिरा Willder Ltd नाम की कंपनी में 2013 में शेयर होल्डर बने थे। दस्तावेज यह भी बताते हैं कि उनके परिवार के सदस्यों ने 2012 में भी दो कंपनी बनाई थीं। ये तीनों कंपनियां ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में रजिस्टर्ड की गई थीं। इनमें एक उनके बेटे राजीव सिंह ने स्थापित की थी, जबकि दूसरी पिया सिंह ने की। इस मामले में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि टैक्स हैवन में जितनी भी कंपनियां खोली जाती हैं, उनकी कैपिटल ज्यादा नहीं होती, लेकिन केपी सिंह के परिवार की कंपनियों की वेल्यू करीब 67 करोड़ यानी 10 मिलियन डॉलर थी। केपी सिंह 2011 में दुनिया के अमीर लोगों की फोर्ब्स की सूची में 130वें नंबर पर रहे थे।
Read Also: Panama Papers: PM मोदी ने जांच के लिए कहा, जेटली बोले- कालाधन छिपाना महंगा पड़ेगा
Read Also: टैक्स हैवन में कई कंपनियों का मालिक है नवाज शरीफ परिवार, लंदन में खरीदी महंगी प्रॉपर्टीज
