प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (30 जून) को 7 रेसकोर्स रोड पर शाम 4 बजे मंत्रिमंडल की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। माना जा रहा है कि कैबिनेट में फेरबदल से पहले पीएम सभी मंत्रियों के काम का लेखा-जोखा देखना चाहते हैं। पिछले कुछ दिनों से कैबिनेट में फेरबदल की खबरें आ रहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्रियों की परफॉर्मेंस की समीक्षा की जाएगी। मंत्रियों से कहा गया है कि वे पिछले दो साल में अपने-अपने मंत्रालय में किए गए काम-काम पर प्रजेंटेशन बनाकर लाएं। उत्‍तर प्रदेश और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट में जाति और राज्‍यों का संतुलन बनाना चाहते हैं।

प्रमुख मंत्रालयों में फेरबदल की संभावना कम है, सूत्रों के अनुसार रसायन एवं उर्वरक राज्‍य मंत्री निहाल चंद को हटा कर अर्जुन मेघवाल को पद सौंपा जा सकता है। दोनों सांसद राजस्थान से आते हैं। ऐसी खबर है कि कृषि और किसान कल्‍याण राज्‍य मंत्री संजीव बालियान को स्‍वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है। इसके अलावा अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल को सरकार में पदभार दिया जा सकता है। पटेल की पार्टी 2014 के संसदीय चुनावों में भाजपा के लिए काफी अहम साबित हुई थी। अगले साल राज्‍य में होने वाले चुनावों को देखते हुए भाजपा नॉन-यादव OBC वोटबैंक को मजबूत करने की फिराक में है। सामाजिक न्‍याय एवं सशक्‍तीकरण राज्‍य मंत्री विजय संपला को हाल ही में पंजाब बीजेपी का अध्‍यक्ष् नियुक्‍त किया गया, इसलिए उन्‍हें भी पद से मुक्‍त किया जा सकता है।

READ ALSO: चुनाव को देखते हुए कैबिनेट में फेरबदल करेंगे पीएम मोदी, जानिए कौन होगा अंदर, कौन जाएगा बाहर

प्रधानमंत्री हर महीने के आखिरी गुरुवार को सभी विभागों के अधिकारियों से बैठक करते हैं जहां हर केन्‍द्रीय मंत्री पूरे मंत्रिमंडल को पॉवर प्‍वाइंट प्रजेंटेशन देता है। कई मौके पर पीएम हस्‍तक्षेप कर सवाल पूछ लेते हैं, इसलिए मंत्री व अधिकारी तैयार होकर आते हैं।