दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया। लगभग तीन घंटे तक चली इस कार्यशाला में यह फैसला लिया गया कि कांग्रेस सच के रास्ते पर चलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सकारात्मक चुनाव प्रचार करेगी और अपने चुनावी घोषणा पत्र में दिल्ली की जनता के सामने कोई ऐसा वादा नहीं करेगी, जिसे पूरा न किया जा सके।

अरविंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में पूरी तरह मजबूत और एकजुट है और पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में न केवल बेहतर प्रदर्शन करेगी बल्कि पार्टी की दिल्ली में शानदार वापसी तय है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर कांग्रेस की ओर देख रही है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे दिल्ली की जनता से सीधा संवाद करें और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए आगे आकर संघर्ष करें। उन्होंने भाजपा और आप को दिल्ली में गरीबों का दुश्मन बताया। कार्यशाला का संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा कर रहे थे।

मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कार्यशाला में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी विभिन्न क्षेत्रों में दिल्ली के लोगों को अपने चुनाव घोषणा पत्र में अच्छी-खासी राहत देगी। सभी वक्ताओं ने रंगपुरी में झुग्गी तोड़े जाने की निंदा करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से लिए गए एक्शन की सराहना करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस को दिल्ली में मजबूती मिली है। सभी वक्ताओं का यह मत था कि जिस तरीके से बुधवार को कार्यशाला में दिल्ली के तमाम कांग्रेसी नेताओं ने एक होकर भाजपा और आप के खिलाफ मोर्चा खोला है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी एकजुटता के साथ अपने विरोधी दलों पर हमला बोलेगी।

इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन ने मोदी सरकार को यू-टर्न वाली सरकार बताते हुए इस सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताया। माकन ने कहा कि इस सरकार ने सौ दिन में काला धन वापस लाकर हर गरीब आदमी को 15 लाख रुपए देने का झूठा वादा कर गरीबों को गुमराह करके वोट लिया था, जिसकी पोल अब खुल गई है। उन्होंने यह भी कहा कि गरीब लोग बैंकों से ऋण के लिए धक्के खाते हैं, लेकिन उन्हें फिर भी कर्ज नहीं मिलता, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के इशारे पर अडानी जैसे उद्योगपतियों को स्टेट बैंक हजारों करोड़ रुपए का कर्ज दे रहा है। उन्होंने दिल्ली के तमाम कांग्रेसी नेताओं से अपील की कि वे चुनाव में जुट जाए।

कार्यशाला में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, सुभाष चौपड़ा ने प्रदेश कांग्रेस की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने पिछले 7- 8 महीने में हर मुद्दे पर आंदोलन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा पैदा की है, जिसका लाभ आगामी चुनाव में मिलेगा। इस मौके पर सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर, योगानंद शास्त्री, महाबल मिश्रा, जय किशन, शोएब इकबाल, ऐके वालिया आदि शामिल थे। सज्जन कुमार ने कहा कि पुनर्वास कालोनियों, झुग्गी-झोपड़ियों, अनधिकृत कालोनियों, गांवों और मलिन बस्तियों के लोगों को दिवंगत इंदिरा गांधी के कार्यकाल की तरह राहत देने के लिए घोषणा पत्र में विषेश व्यवस्था की जानी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी ने दिल्ली में लाखों लोगों को 25 गज के प्लाट मुहैया कराए थे। उसी आधार पर दिल्ली के सभी झुग्गी-झोपड़ी वालों को प्लाट मिलने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि घोषणा पत्र में इस बात का स्पष्ट जिक्र किया जाए कि रेहड़ी-पटरी खोमचे वालों को उजाड़ा नहीं जाएगा और उन्हें पक्की दुकानें बनाकर दी जाएंगी।