Youtuber Arman Malik Lifestyle and Biography: यू-ट्यूबर अरमान मलिक (Arman Malik) एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह उनकी दोनों पत्नियां, पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) एक साथ प्रेगनेंट हैं। अरमान मलिक ने खुद दोनों की तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

अरमान मलिक की जिंदगी उतार-चढ़ाव और विवादों भरी रही है। जब उन्होंने, पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी थी, तब भी खूब हंगामा मचा था। बता दें, अरमान मलिक ने साल 2011 में पायल मलिक से शादी की थी। दोनों का एक बेटा चिरायु (Chirayu Malik) है। साल 2018 में उन्होंने अपनी पत्नी की दोस्त कृतिका से दूसरी शादी रचाई थी।

बैंक में नौकरी करते थे अरमान, यहीं हुई थी पायल से मुलाकात

अरमान मलिक (Arman Malik Love Story) कभी बैंक में नौकरी किया करते थे और पैसे डिपॉजिट करने का काम करते थे। इसी दौरान उनकी पायल (Arman Malik-Payal Malik Love Story) से मुलाकात हुई थी। एक इंटरव्यू में अरमान कहते हैं कि पायल बैंक में अकाउंट का काम देखती थी, खाते वगैरह खोला करती थी। वहीं, नंबर एक्सचेंज हुआ था। 6 दिन बाद हम दोनों करीब आ गए और कोर्ट मैरिज कर ली।

दूसरी शादी पर कैसा था पहली पत्नी का रिएक्शन?

अरमान मलिक (Arman Malik) कहते हैं कि मैंने सबसे पहले पायल को ही बताया था कि मेरा तुम्हारी दोस्त कृतिका के साथ अफेयर चल रहा है, उससे शादी करना चाहता हूं। उस दौरान हम दोनों के रिश्ते बेहद खराब हो गए थे। पायल के घर वाले इसे लेकर चले गए थे। उस वक्त मैं डिप्रेशन में चला गया था। सुसाइड तक के ख्याल आने लगे थे।

वहीं, पायल मलिक कहती हैं कि वो वक्त मेरे लिए बहुत मुश्किल भरा था। मैं छिप- छिपाकर अरमान से बात करती थी। बाद में मैं वापस आ गई। अब मेरी अपने मां-बाप से बात नहीं होती है, न ही मैं आगे करना चाहती हूं क्योंकि मेरा रिश्ता खराब हो गया था। उनके भड़काने से चीजें खराब हो गई थी। उन दिनों दूसरी शादी का भी दबाव बनाने लगे थे।

कृतिका के परिवार को 4 महीने बाद पता चली थी शादी की बात

वहीं, अरमान मलिक (Arman Malik) की दूसरी पत्नी कृतिका (Arman Malik Second Wife Kritika Malik) की मां एक इंटरव्यू में कहती हैं कि इन दोनों ने मुझे 4 महीने तक नहीं बताया था कि शादी कर ली है। बाद में जब हमें पता लगा तो बहुत बुरा लगा था, लेकिन जब दोनों को खुश देखा तो संतोष हुआ कि चलो जो हुआ अच्छा हुआ। लोग पीठे पीछे बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन सामने कोई कुछ नहीं कहता है।

पहली पत्नी के घरवालों ने घर से धक्के मारकर निकाल दिया था

अरमान मलिक (Arman Malik Personal Life) ने जब दूसरी शादी की तो खूब हंगामा बरपा। बकौल, अरमान मलिक- जब उनकी पत्नी पायल के घरवालों को दूसरी शादी का पता लगा तो करीब 9-10 लोग अचानक उनके घर आ धमके और उन्हें घेर लिया। सारी प्रॉपर्टी पायल के नाम थी इसलिए उन्होंने हमारे कपड़े एक चद्दर में बांधे और मुझे और कृतिका को घर से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। उस वक्त मेरे पास न तो पैसे थे ना ही कोई बैंक बैलेंस था। अरमान कहते हैं कि एक वक्त ऐसा था जब मुझे 10 बाई 10 के छोटे से कमरे में रहना पड़ता था।

अरमान नहीं, संदीप है असली नाम

अरमान मलिक का असली नाम संदीप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर उन्हें इसी नाम से प्रसिद्धि मिली तो यही नाम कैरी कर लिया। बकौल अरमान, तमाम लोगों को उनका नाम देखकर लगता है कि वो मुसलमान हैं, लेकिन वो हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं।

यू-ट्यूब और ब्रांड प्रमोशन से कमाते हैं पैसा

अरमान मलिक (Arman Malik Net Worth and Property) आज बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। यूट्यूब के अलावा तमाम ब्रांड प्रमोशन से भी पैसा कमाते हैं। अरमान मलिक के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन और यूट्यूब पर 2 मिलियन के आसपास फॉलोअर हैं, जो कई सेलिब्रिटीज से कहीं ज्यादा हैं। उनकी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के भी अच्छे-खासे फॉलोअर हैं। अरमान मलिक के रूटीन Vlogs से लेकर फिटनेस व्लॉग्स अक्सर वायरल होते रहते हैं।

कभी 120 किलो हुआ करता था वजन, अब फिटनेस आइकॉन

अरमान मलिक का यू-ट्यूब पर फैमिली फिटनेस (Family Fitness) के नाम से चैनल है, जिसके 9.73 मिलियन सब्स्क्राइबर हैं। इस चैनल पर वो अपना और अपने परिवार के डेली रूटीन से लेकर जिम, एक्सरसाइज के वीडियो शेयर करते रहते हैं। अरमान के फिटनेस टिप्स से जुड़े वीडियो (Arman Malik Vlogs) खूब पसंद किये जाते हैं। आपको बता दें कि अरमान मलिक कभी 120 किलो के हुआ करते थे। अब उन्होंने अपना वजन काफी घटा लिया है।