Natural Hair Colours: आजकल के आधुनिक जीवन में बाल सफेद होने की समस्या लोगों के लिए एक आम बात हो गयी है। इस समस्या का आम होना लोगों को इसलिए हैरान नहीं करता है क्योंकि आज के समय में लोगों की जीवनशैली बेहद खराब हो चुकी है। ज्यादातर लोग दूषित खानपान व वातावरण के बीच ही रहते हैं।  स्ट्रेस, गलत खाने-पीने की आदतें, रोग, रूसी यानि कि डैंड्रफ, आदि सफेद बाल के मुख्य कारण हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए लोग कई केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिससे बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने बालों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए घर में नैचुरल तरीके से उन्हें कलर कर सकते हैं-

चुकंदर का रस: अगर आप अपने बालों को अच्छा रेड कलर का शेड देना चाहते हैं तो बीटरूट यानि कि चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शेड के रंग को बनाने के लिए आपको एक कप चुकंदर व उतने ही मात्रा में गाजर का जूस और एक स्प्रे करने के लिए बॉटल की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों चीजों को साथ में मिला लें और फिर स्प्रे बॉटल में डालें। उसके बाद इसे अपने बालों पर हर तरफ स्प्रे करके कम से कम 3 घंटे तक बालों को ढ़क कर रखें। इसके बाद ठंडे पानी से हेयरवॉश करें।

कॉफी: सफेद बालों को काला करने के लिए कॉफी को एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है। इसके इस्तेमाल से बालों में खूबसूरत डार्क ब्राउन शेड आता है, साथ ही बाल मजबूत भी होते हैं। सबसे पहले आप स्ट्रॉन्ग ब्लैक कॉफी बनाकर ठंडी होने के लिए रख दें। उसके बाद इसमें जिस कंडीशनर का आप इस्तेमाल करते हैं उसका दो बूंद डालें। अब इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में डालकर बालों पर लगाएं और एक घंटे तक वैसे ही रहने दें। घंटे भर बाद नॉर्मल पानी से बालों को धोएं, इस बात का ध्यान रखें कि हेयर वॉश करते समय शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करें।

नींबू का रस: लगभग हर किसी के किचन में नींबू आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि, इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ हैं कि ये बालों को रंगने में भी मददगार है। नींबू में एसिडिक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों को चमकदार बनाने में मदद करते हैं। इसे बनाने के लिए एक बर्तन में नींबू के रस को निकाल लें। अब इसमें एक चम्मच पानी डालकर दोनों को अच्छे से मिलाएं। इसे पूरे बालों पर लगा कर कम से कम एक घंटा रखें। आप चाहें तो इस दौरान धूप में भी बैठ सकते हैं। इसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।