Wrinkle Free Skin Tips: आज के समय हर कोई फिट और हेल्दी रहने के साथ-साथ अपने स्किन का ख्याल रख रहा है। कई लोग जिम जाने के अलावा हेल्दी डाइट पर भी ध्यान दे रहे हैं ताकी स्किन पर चमक बनी रहे। स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए लोग तरह तरह के मार्केट से लाकर प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, लाख कोशिशों के बाद भी कई बार स्किन उसी तरह ही रहती है और उस पर झुर्रियां साफ तौर पर दिखाई देती है। ऐसे में अगर आप भी चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं तो हम आपके लिए इसके समाधान लेकर आए हैं, जिससे आप चेहरे की झुर्रियों को सही कर सकते हैं।

चेहरे पर क्यों होने लगती है झुर्रियां

चेहरे पर झुर्रियां होने के वैसे तो कई कारण है, लेकिन इसमें सबसे अहम कारण बढ़ती उम्र और खराब लाइफस्टाइल का होना होता है। कई बार धूम्रपान, खराब आहार, तनाव और पर्याप्त नींद नहीं लेने के कारण चेहरे पर झुर्रियां होने लगती है और त्वचा लचीलापन होने लगता है। सूरज की यूवी किरणों के कारण भी चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती है।

चेहरे से कैसे हटाएं झुर्रियां?

चेहरे से झुर्रियों को आप बहुत ही कम खर्चे में और एकदम आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आप फिटकरी और कच्चा हल्दी को उपयोग में ले सकते हैं। आप इससे एक पेस्ट बना सकते हैं और उसको चेहरे पर आसानी से लगा सकते हैं।

कैसे बनाएं फिटकरी-हल्दी का पेस्ट

फिटकरी-हल्दी का पेस्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले एक चौथाई चम्मच फिटकरी  ले लें। आप इसको सही से पाउडर बना लें। इसमें कच्चा हल्दी को कुटकर डाल दें। अब आप गुलाब जल डालकर इसको सही से मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसको अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। आप इसको गर्दन पर भी लगा सकते हैं।

चेहरे पर लगाएं फिटकरी पेस्ट

आप इस पेस्ट को करीब 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। यह पेस्ट इतना कारगर होता है कि चेहरे पर दाग और धब्बों को भी हटा देता है। करीब 15-20 मिनट तक रखने के बाद अपने चेहरे तो धुल लें। हालांकि, चेहरे को साफ करते समय आप किसी भी साबुन और फेस वॉश का उपयोग न करें। आप गुनगुने पानी से अपने चेहरे तो घो सकते हैं। आप इसको सप्ताह में दो बार यूज कर  सकते हैं। आगे पढ़ें- झुर्रियां क्यों बनती हैं?