आज यानी 17 जुलाई के दिन को दुनियाभर में विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) के रूप में मनाया जाता है। इमोजी आज के समय में कम्प्यूनिकेशन करने का सबसे आम तरीका बन गए हैं। डिजिटल मीडिया की दुनिया में लोग फोन पर बात करने की बजाय मैसेज करना ज्यादा पसंद करते हैं और इस दौरान भी वे अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इमोजी का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। इतना ही नहीं, एक रिपोर्ट बताती है कि दुनिया में हर दिन 5 बिलियन से अधिक इमोजीस भेजे जाते हैं।

हालांकि, कई बार लोग अपनी बातें समझाने के लिए गलत इमोजी का इस्तेमाल कर बैठते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ ऐसी पॉपुलर इमोजी के बारे में बता रहे हैं, जिनका सही मतलब अधिकतर लोग नहीं जानते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

अधिकतर लोग इस इमोजी का इस्तेमाल दुख जताने के लिए करते हैं। हालांकि, इसका असली मतलब ‘कटाक्ष’ यानी Sarcasm से होता है।

अगर आप भी ये सोचते हैं कि इस इमोजी का मतलब ‘हाई-फाइव’ देना है, तो बता दें कि आप यहां भी गलत हैं। डिक्शनरी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, हाथ जोड़ने वाली इस इमोजी का इस्तेमाल ‘प्रार्थना’ के लिए किया है। इससे अलग जब वॉट्सऐप पर सर्च ऑप्शन में Pray लिखा जाता है, तो उसमें ये हाथ जोड़ने वाली इमोजी ही आती है, जो भी ये बताता है कि हाथ जोड़ने वाली ये इमोजी High-Five के लिए नहीं, बल्कि प्रार्थना के लिए है।

इस इमोजी का इस्तेमाल अक्सर लोग ‘कूल सिंबल’ के तौर पर करते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि इसका सही मतलब ‘I LOVE YOU’ होता है। ये दरअसल अमेरिकन साइन लैंग्वेज है, जहां छोटी फिंगर, इंडेक्स फिंगर और थम्ब फिंगर आई लव यू का मैसेज देती हैं।

इन इमोजी का इस्तेमाल अधिकतर लोग खुशी की भावना को जताने के लिए करते हैं, जबकि इसका सही मतलब ‘गले लगना’ होता है।

इन सब से अलग इस इमोजी को अक्सर लोग शूटिंग स्टार से जोड़कर देखते हैं, जबकि इसका सही इशारा ‘चक्कर आने’ की ओर होता है।