Modern Payal Design: आजकल लोग हल्के और फैंसी डिजाइन के पायल खूब पसंद कर रहे हैं। खासकर कि आजकल की नई लड़कियां। ऐसे में आप अपनी मॉडर्न बहू के लिए इन पायल डिजाइन्स को पसंद कर सकती हैं जो कि देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। ये फैंसी पायल डिजाइन की खास बात ये है कि इनमें कई प्रकार हैं और कई थीम हैं जिसके तहत इसकी डिजाइनिंग होती। तो आप इन पायल डिजाइन की फोटो लेकर भी इन्हें बनवाकर पहन सकती हैं। तो जानते हैं इन खूबसूरत पायल डिजाइन के बारे में विस्तार से।
मॉडर्न बहू के लिए पायल की ये 4 डिजाइन हैं बेस्ट-Modern payal design
स्टोन पायल डिजाइन-Stone Payal Design
स्टोन पायल डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। इनकी खास बात ये होती है कि इनमें छोटे-छोटे कलरफुल स्टोन लगे होते हैं जो कि देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। इसमें चेन के साथ कुछ डिजाइन्स में छोटे-छोटे स्टोन लगे होते हैं और उनका रंग कभी एक सा हो सकता है या फिर ये कई रंगों के भी हो सकते हैं। तो आप अपनी पसंद के अनुसार इन पायल डिजाइन्स को बनवा सकते हैं।
प्लेन सिल्वर पायल डिजाइन-Plain Silver Payal Design
प्लेन सिल्वर पायल डिजाइन में चांदी की सिंपल सी पायल आती है जो कि देखने में बहुत खूबसूरत लगती है। इसमें आपको बस एक चेन डिजाइन मिलेगी जो कि पूरे पैर को सिंपल और खूबसूरत लुक देती है। इसके आप पहनकर अलग से सुंदर नजर आएंगी।
बॉल चेन पायल डिजाइन-Ball Chain Payal Design
बॉल चेन पायल डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इनमें छोटे-छोटे बॉल्स होते हैं जो कि अलग-अलग डिजाइन को कंप्लीट करते हैं। आपको इनमें किसी एक जगह पर कई सारे मोती लगे हुए डिजाइन मिलेंगे तो पूरे में फैले हुए मोतियों के डिजाइन मिलेंगे। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इनमें अलग-अलग छोटे-छोटे कलरफुल दाने आते हैं जो कि इस डिजाइन को कंप्लीट करते हैं।
डबल पायल लेयर-Double layer Payal
डबल पायल लेयर देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। इसमें अलग-अलग डिजाइन की लेयरिंग की जाती है। कई बार इसमें ये 2 से 4 चेन में भी होते हैं जो कि देखने में अच्छे लगते हैं। ये आपके पैर को भरने के साथ खूबसूरत नजर आते हैं। तो इन टिप्स को अपनाएं और अपनी पसंद से ये पायल बनवाकर पहन लें। आगे जानते हैं Republic Day 2025 Shayari, Wishes: मजहब नहीं सिखाता… 76वें गणतंत्र दिवस पर अपनों को यहां से भेजें बधाई संदेश