Happy Father’s Day 2019 Wishes Images, Quotes, SMS, Messages, Status, Photos, Pics: दुनियाभर में इस महीने के तीसरा रविवार फादर्स डे के तौर पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पिता के लिए प्यार और सम्मान व्यक्त करने के रूप में यह विशेष दिन मनाया जाता है। हर बच्चे के लिए उसके पिता ही आदर्श होते हैं। वही बच्चे के पहले हीरो होते हैं। फादर्स डे के दिन बच्चे अपने पिता को उपहार देते हैं। अलग अलग चीजें कर उनके इस दिन को खास बनाते हैं। पिता बस अपने बच्चों को मुकाम पर पहुंचा कर ही सांस लेना चाहता है। इसलिए अब बच्चे भी कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं।
पिता के लिए इस दिन को बेहद खास बनाने के लिए बच्चे अपने सरप्राइज पार्टी प्लान करते हैं। साथ में बच्चे अपने पिता के साथ उनके साथ पूरा दिन गुजारने का प्लान बनाते हैं। उन्हें गिफ्ट देते हैं। हां, लेकिन पिता की पसंद का पता लगाना उनके लिए आसान नहीं होता। इसके साथ बच्चे भी अपने दिल की बात भी कह सकते हैं। इसलिए अगर आप कन्फ्यूज हैं तो हम आपको बताएंगे कि अपने पिता के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए कौन से से मैसेज और फोटोज पिता को भेज सकते हैं।

पापा हर फर्ज निभाते हैं,
जीवन भर कर्ज चुकाते हैं,
बच्चों की एक खुशी के लिए,
अपने सुख भूल जाते हैं।
हैप्पी फादर्स डे

बात दिल की जान ले जो,
आंखों से दर्द पहचान ले जो,
दर्द हो चाहे हो खुशी,
आंसुओं की पहचान कर ले जो,
वो शख्स जो बेपनाह प्यार करे,
पिता ही तो है वो जो बच्चों के लिए जिए
Love You Papa

हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको।
आई लव यू डैड…


मैं तो सिर्फ अपनी
खुशियों में हँसता हूँ,
पर मेरी हँसी
देख कर कोई
अपने गम भुलाऐ
जा रहा था ,
वो थे पापा।।
Happy Father's Day 2019
जब मैं सुबह उठा
तो कोई बहुत
थक कर भी
काम पर जा रहा था ,
वो थे पापा।।
Happy Father's Day 2019
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।।
Happy Father's Day 2019
सारा जहाँ है वो
जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखी मैं ,
मेरे प्यारे पापा है वो
जिनको देख के जीना सीखी मैं।।
Happy Father's Day 2019
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया।।
Happy Father's Day 2019
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिफर अपने बच्चों की फ़िक्र वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता।।
Happy fathers day 2019
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता ,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।।
Happy Father's Day 2019
अब मैं कोई ज़िद नहीं करती पापा क्यूंकि आप जो नहीं आते मेरी ज़िद पूरी करने और मुझे मनाने miss you papa … love you alott
Happy Birthday 2019
मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर तुम जान लुटाते हो पापा Love you dad
Happy Father's Day 2019
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी माँ बाप के बिना गरीब होता है
Happy Father's Day 2019
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
Love you papa … Happy fathers day
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है, जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है। हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
फादर्स डे की शुभकामना!
है ईश्वर है खुदा वो, नहीं हमसे जुदा वो। रहते साथ वो हमारे हरदम, और कोई नहीं….है पिता वो… Happy Father’s Day!!!
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से, ना जाने पापा ने कौन सी ऊंगली को पकड़कर चलना सिखाया था। Happy Father’s Day !!
पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार, खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार मेरे पापा को मिले खुशियां अपार। Happy Father's Day!!
जीज भी वो है नसीब भी वो है, दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है। उनकी दुआ से चलती है जिंदगी, क्यों की खुदा भी वो है, और तकदीर भी वो है ..!! Happy Father's day.
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
मेरा साहस, मेरी इज्ज़त, मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता
हैप्पी फादर्स डे...
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा
आपसे बेहतर चाहने वाला
हैप्पी फादर्स डे
सुबह सवेरे नंगे पांव घास पे चलना ऐसा है
जैसे बाप का पहला बोसा क़ुर्बत जैसे माओं की
हम्माद नियाजी
घर लौट के रोएंगे मां बाप अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते न थे मेले में
कैसर-उल जाफरी
मुझ को थकने नहीं देता ये जरूरत का पहाड़
मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते
मेराज फैजाबादी
हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। फादर्स डे की शुरुआत 1910 में सोनोरा लुईस स्मार्ट डॉड (Sonora Louise Smart Dodd) नाम की 16 वर्षीय लड़की ने की थी। सोनोरा का लालन-पालन उनके पिता ने किया था।
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
मेरा साहस, मेरी इज्ज़त, मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता
अजीज़ भी वो है, नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्योंकि खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है
Happy Father's Day 2019