Happy Lohri 2019 Wishes Images, SMS, Messages, Quotes, Status, Shayari: लोहड़ी शब्द अनेक शब्दों को मिलाकर बना है, जिसमें ‘ल’ का अर्थ है लकड़ी, ‘ओह’ का अर्थ गोहा होता है जिसे सूखा उपल कहा जाता है। और ‘ड़ी’ का अर्थ होता है रेवड़ी। लोहड़ी का त्योहार मकर संक्रांति के एक दिन पहले पड़ता है। लोहड़ी के पर्व को लेकर अनेक मान्यताएं प्रचलित हैं जो कि पंजाब की सभ्यता से जुड़ती हुई दिखाई देती हैं। हर साल जनवरी में पड़ने वाला त्योहार फसल की कटाई और बुवाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस खुशी में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है।
सिख लोगों का लोहड़ी एक बेहद ही प्रमुख त्योहार है। इस त्योहार का लोगों को पूरे साल इंतजार रहता है। साथ ही लोहड़ी के कुछ दिन पहले से ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं। लोग एक-दूसरे को बड़ी ही प्रसन्नता के साथ लोहड़ी की बधाइयां भेजते हैं। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शायरियां लेकर आए हैं। लोहड़ी को सर्दियों की समाप्ति और बसंत ऋतु की शुरुआत माना जाता है। आप इन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों को भेजकर खास अंदाज में लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं।
1. मूंगफली दी खुशबू ते गुर दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार ||
2. पंजाबी भांगड़ा ते मक्खन मलाई, पंजाबी तड़का ते दाल फ्राई, तुहानु लोहड़ी दी लख लख वधाई…. हैप्पी लोहड़ी
4. हम आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए हर गम सहते हैं,
कोई हम से पहले न कह दे आपको,
इसलिए एक दिन पहले ही आपको
हैप्पी लोहड़ी कहते हैं।
5. दिल की खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार।
लोहरी की शुभकामनाएं!
6. मीठे गुड में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आए हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी।
नई लोहड़ी आए बनकर उजाला,
खुल जाए किस्मत का ताला,
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला,
चांद भी करे आप पर ही उजाला।
हैप्पी लोहड़ी।।
तमाम सबूतों और गवाहों को नजर में रखते हुए, संदेश पढ़ने वाले को धारा 13-1-19 के तहत हैप्पी लोहड़ी कहते हुए जिंदगी भर खुश रहने का हुक्म सुनाया जाता है।
लोहड़ी की शुभकामनाएं।
चांद को चांदनी, दोस्त को दोस्ती मुबारक
सभी प्रियजनों को लोहड़ी मुबारक
रब हर बुरी नजर से बचाएं आपको,
जिंदगी में कभी किसी चीज की कमी न हो आपको
इस लोहड़ी इतनी खुशी मिले आपको
हैप्पी लोहड़ी
मीठे गुड में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आए सुख और शांति
हैप्पी लोहड़ी।
दिल में खुशी और आंखों में प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार।
ऊपर वाले हर बुरी नजर से बचाएं आपको,
इतनी खुशी मिले जिंदगी में सदा खुशहाली बनी रहे। हैप्पी लोहड़ी
दिल से खुशी और अपनों को प्यार,
मुबारक हो आप सब को लोहरी का यह त्यौहार।
आपके दिल में हम रहते हैं,
इसलिए हर गम सहते हैं,
कोई हम से पहले न कह दे आपको,
इसलिए पहले ही आपको
हैप्पी लोहड़ी कहते हैं।
ठंड अब गई बीत, बसंत आने वाली है, सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार।
सर्दी की थरथराहट में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो आपको, दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे, आग की रोशनी आपकी जिदंगी उजालें भर दे, लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिदंगी प्रकाशमय कर दे, जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो।
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान करे कि लोहड़ी की आग में आपके सारे दुख जलकर खाक हो जाएं और ये त्योहार आपके जीवन में खुशियां और सौभाग्य लेकर आए।
ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार, खडके ग्लासी इन द बार,
पंजाबी भांगड़ा ते मक्खन मलाई, तहानु लोहड़ी दी लख-लख वधाई, हैप्पी लोहड़ी
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते, बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते, और वो हैं जो हैप्पी लोहड़ी कहने के लिए इंतजार नहीं करते....हैप्पी लोहड़ी
इससे पहले के लोहड़ी की शाम हो जाए, मेरा एसएमएस औरो की तरह आम हो जाए, और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं, आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं। हैप्पी लोहड़ी
लोहड़ी या मकर संक्रांति बसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि सर्दी का मौसम खत्म होकर बसंत ऋतु शुरु होती है और उसी की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है।
त्योहार का मौसम अपने दोस्तों और प्रियजनों से मुलाकात करने का भी मौका होता है। लोहड़ी भी ऐसा ही त्योहार है, जब सभी लोग मिल-जुलकर इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं।
मिट्ठा गुड़ ते विच मिल गिया तिल...
उडी पतंग ते खिल गया दिल...
हर पल सुख ते हर दिन शांति पाओ...
रब अग्गे दुआ, तुसी लोहड़ी खुशियां नाल मनाओं....हैप्पी लोहड़ी
चांद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
और मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक।
लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला देआग की रोशनी आपकी जिदंगी उजालें भर देलोहड़ी का प्रकाश आपकी जिदंगी प्रकाशमय कर देजैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो।
लोहड़ी के सभी गानों को दुल्ला भट्टी से जुड़ा माना जाता है। माना जाता है कि दुल्ला भट्टी नामक व्यक्ति मुगल शासक अकबर के शासन में पंजाब में रहता था। उसे पंजाब के नायक की उपाधि दी गई थी। उस समय की मान्यता के अनुसार लड़कियों को गुलामी के लिए बल पूर्वक अमीर लोगों को बेचा जाता था। दुल्ला भट्टी ने एक योजना के तहत गुलाम लड़कियों को छुड़वाया और उनका विवाह भी हिंदू लड़कों से करवाया था। दुल्ला भट्टी को एक विद्रोही माना जाता है। दुल्ला भट्टी को आज भी प्रसिद्ध पंजाबी गीत सुंदरिए- मुंदरिए गाकर याद किया जाता है।
पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली रेवड़ी की बहार,थोड़ी सी मस्ती, अपनों का प्यार..आपको मुबारक हो लोहड़ी का त्यौहारहैप्पी लोहड़ी 2018!
कश्मीर: आरएसपुरा में स्थानीय लोगों संग सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कुछ इस अंदाज में मनाई लोहड़ी, देखें वीडियो