Happy Janmashtami 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Wallpapers, Photos: श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना गया है। भगवान कृष्ण का जन्मदिन भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का मनाया जाता है। इस साल 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 07 मिनट के बाद अष्टमी तिथि का आरंभ हो रहा है, जो 12 अगस्त को 11 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। नंदलाल को माखन इतना प्रिय था कि वे बचपन में गोपियों की मटकियों से माखन चुराकर खा लिया करते थे। इसीलिये कहते हैं कि भगवान के भोग में माखन-मिसरी को अवश्य शामिल करना चाहिए।
Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes Images, Messages, Status, Wallpapers, Photos, Quotes:
इस दिन श्रीकृष्ण के भक्त उनकी आराधना करते हैं और उपवास रखते हैं। घरों में बाल गोपाल की पूजा होती है। उनके लिए झूले सजाएं जाते हैं। जन्माष्टमी के दिन तुलसी पूजा का विशेष महत्व है। शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी भगवान कृष्ण को प्रिय है। कहते हैं कि शाम के समय तुलसी के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए और 11 बार परिक्रमा लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। जन्माष्टमी के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को मैसेज और कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दें सकते हैं। यहां से लें कोट्स और इमेजेज-
1. दूध दही चुराकर खाए,
मटकियां वो तोड़ गिराए,
रूठ कर राधा से जाए,
हर पल उसका जी दुखाए,
छोटा सा श्याम कमाल करे
सबका बेड़ा पार करे।
शुभ जन्माष्टमी
2. माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हईया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
3. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी
4. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी जन्माष्टमी 2020
5. कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास अयोध्या से सरयू नदी का जल लेकर कान्हा की नगरी आएंगे। उसी जल से कान्हा का अभिषेक होगा। संयोग है कि वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान न्यास के भी अध्यक्ष हैं।
फूलो में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी
और साथ सज रही है वृषभानु की दुलारी
टेढ़ा सा मुकुट रखा है कैसे सर पर
करुणा बरस रही है करुणा भरी निगाह से
बिन मोल बिक गई हूं जबसे छवि निहारी
ए जन्नत अपनी औकात में रहना
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं
हम श्री बांकेबिहारी के चरणों में रहते हैं
वहां तेरी भी कोई औकात नहीं
उँगली पै उठाय लिया गिरिराज, प्रबुद्ध, प्रवीण प्रशासक हो । तुम कालिय नाग के नाथनहार - सचेतक, तत्व-विचारक हो । कुबजा और द्रौपदि लाज रखी - तुम सत्य समाज सुधारक हो । तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही अधिनायक हो ।।
माखन से मख सिद्ध किया नवनीत का स्वाद चखाया हमें ।
कंस से लोहा लिया तुमने जनतंत्र का मन्त्र सुझाया हमें ।
वक़्त के साथ चले हर वक़्त यों वक़्त का मोल बताया हमें ।
प्रेम सिवाय विकल्प नहीं यह पाठ तुम्हीं ने पढ़ाया हमें ।।
सखियों के सखा गउओं के गुपाल गुवालों के मीत कहाते रहे ।
ललिता के मनोहर जाम्बुवती सँग भी तुम रास रचाते रहे ।
सब से सब की सब भाँति सुचारू सदैव 'नवीन' निभाते रहे ।
समता के लिए तुमने जन्म लिया समभाव की ज्योति जगाते रहे ।।
राधा के हृदय में श्री कृष्ण
राधा की सांसों में श्री कृष्ण
राधा में ही हैं श्री कृष्ण
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण
भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते लोग घर में रहकर ही कान्हा का जन्मोत्सव मनाएंगे। इस साल देशभऱ में दही हांडी के कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए जाएंगे।
प्रेम का पाठ पढ़ाया हमें और भक्ति का भाव सिखाते रहे हो ।
जीवन की महिमा हमको मुरली की धुनों में सुनाते रहे हो ।
सभ्य समाज बने इस हेतु स-कारण चीर चुराते रहे हो ।
गौ-कुल के हित साधन को खुद माखन चोर कहाते रहे हो ।।
आ जाओ कृष्ण...
देखो अब बोल भी छूट चले
शब्दों को भी खोती हूं
एक-एक प्रेम पुष्प को
भाव माल में पिरोती हूं
बैठ कुंज श्याम तुलसी के
बाट तुम्हारी तकती हूं....
श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना गया है। भगवान कृष्ण का जन्मदिन भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का मनाया जाता है।
छीन लूं तुझे दुनिया से मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,
ये भी किसी के बस में नहीं
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम।
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।
सांवरे की बंसी को बजने से काम।
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।
जन्माष्टमी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए।
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको
हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी 2020
उँगली पै उठाय लिया गिरिराज, प्रबुद्ध, प्रवीण प्रशासक हो । तुम कालिय नाग के नाथनहार - सचेतक, तत्व-विचारक हो । कुबजा और द्रौपदि लाज रखी - तुम सत्य समाज सुधारक हो । तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही अधिनायक हो ।।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम।
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।
सांवरे की बंसी को बजने से काम।
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।
जन्माष्टमी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।
फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी।
और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी।
Happy Janmashtami 2020
पलकें झुकें , और नमन हो जाए… मस्तक झुके, और वंदन हो जाए…
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया … कि ……
आप को याद करूँ ,और आपके, दर्शन हो जाए…
जय श्री कृष्णा
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा..
जय श्री कृष्ण
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।।
Happy Janmashtami
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेव…!!
Happy Janmashtami
जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।।
Krishna Janmashtami
इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए
Krishna Janmashtami
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!”
Happy Shree Krishna Janmashtami
पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कहां से लाऊं,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए..!!
Happy Janmashtami 2020
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
गोकुलाष्टमी की हार्दिक बधाई।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
-Happy Janmashtami 2020
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
माखन चोर नंद किशोर,

बांधी जिसने प्रीत की डोर,
वो जब गुजरे दिल की गलियों से,
हर कोई बोले वो आया मेरा नंद किशोर।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी