Happy Eid-ul-Fitr 2019 (Eid Mubarak 2019) Wishes Images, SMS, Messages, Status, Photos, Quotes: ईद-उल-फितर के त्योहार को लोग बेहद अच्छी तरह सेलिब्रेट करते हैं। इस त्योहार को भारत के साथ-साथ पूरे देश में मनाया जाता है। रमजान के महीने में लोग दिन के दौरान उपवास रखते हैं और शाम में चांद देखने के बाद खाते हैं। ईद के मौके पर लोग आपसी मतभेद भूलकर एक-दूसरे के गले मिलते हैं। साथ ही घरों में अच्छे-अच्छे पकवान भी बनते हैं। दोस्तों और परिवार के सदस्यों को लोग अपने घर दावत पर बुलाते हैं। लेकिन जो दोस्त और परिवार के सदस्य अपनों से दूर होते हैं आप उन्हें मैसेज और ग्रीटिंग्स के जरिए विश जरूर करें ताकि उन्हें घर और अपनों से दूर होने का कोई दुख ना हो।

ईद की ऐसे दें मुबारकबाद…

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो
आपके हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक

ईद-उल-फितर की पूरे देश में मची है धूम, अपने चाहने वालों को इन मैसेज के जरिए दें मुबारकबाद…

ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद
और मेहेकता रहे फूलो का चमन ईद के दिन।।
Happy EID Mubarak 2019

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक।।
Happy EID Mubarak 2019

दिल जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहे।।
Happy EID Mubarak 2019

कोई इतना चाहे तो हमे बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।।
Happy EID Mubarak 2019

हवा को खुशबू मुबारक,
फिज़ा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्‍यार मुबारक,
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।।
Happy EID Mubarak 2019