नवंबर का महीना खत्म होने में अब बस 10 दिन बाकि हैं। ऐसे में अगर आप जाते-जाते साल 2023 को हमेशा के लिए अपनी यादों में संजोना चाहते हैं, तो ऐसा करने में हम आपकी मदद कर सकते हैं। आप कई खूबसूरत जगहों की सेर कर इस साल को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं। खासकर अगर आपको स्नोफॉल पसंद है, तो दिसंबर की सेर आपके लिए और अधिक मजेदार रहने वाली है। यहां हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स बता रहे हैं, जहां कुछ दिनों की छुट्टी लेकर तनाव और काम की चिंता से अलग आप सुकून के पल बिता सकते हैं।

गुलमर्ग

वैसे तो आप सालभर में कभी भी कश्मीर के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, खासकर नवंबर से फरवरी के महीनों में यहां का नजारा देखने लायक होता है। इन महीनों में बर्फ से ढके हिल स्टेशन आपको धरती पर ही स्वर्ग का अहसास दिला सकते हैं। खासकर स्नोफॉल का आनंद लेने के लिए आप कश्मीर के गुलमर्ग जा सकते हैं। गुलमर्ग भारत का सबसे बेहतरीन स्की डेस्टिनेशन भी है। ऐसे में ये जगह आपके लिए बेस्ट रहने वाली है।

धनोल्टी

धनोल्टी टिहरी जिले का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां अक्टूबर के अंत से ही बर्फ गिरने लगती है। वहीं, दिसंबर आते-आते आसपास के सारे इलाकों में स्कीइंग का लुत्फ उठाया जा सकता है। ऐसे में आप साल के अंत में धनौल्टी भी जा सकते हैं।

औली

स्कीइंग और स्नोफॉल के लिए आप उत्तराखण्ड का रुख कर सकते हैं। यहां दिसंबर से लेकर मार्च तक खूब बर्फ गिरती है। औली में बर्फ की मोटी चादर से ढके पहाड़ पलभर में किसी का भी मन मोह लेने के लिए काफी हैं। आप यहां अपने दोस्त, पार्टनर या परिवार के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं।

हामटा

हामटा अपने बर्फ से बने घर ईग्लू के लिए मशहूर है। यहां आप दिसबंर से फरवरी तक बर्फ से बने घर ईग्लू में रह सकते हैं। हामटा मनाली से 18 किमी दूर है। बता दें कि एक बार इस बेहद खूबसूरत जगह का नजारा देखने पर आप ताउम्र इसे याद रखने वाले हैं।

लेह

इन सब के अलावा दिसंबर के महीने में आप लेह का रुख भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस महीने यहां फ्लाइट की टिकट काफी सस्ती होती हैं, साथ ही यहां ठहरने के लिए आपको होटल भी सस्ते दामों में मिल जाते हैं। यहां का खूबसूरत नजारा भी हमेशा के लिए आपकी आंखों में बस जाने वाला है।