अक्टूबर का महीना खत्म होने में अब बस 1 हफ्ता बाकि है। यानी सर्दियों का मौसम बेहद करीब है। सुबह-शाम सर्द हवाओं का चलन भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही रात अधिक ठंडी होने लगी है। ऐसे में लोग अभी से सर्दियों की तैयारियों में जुट गए हैं। अधिकतर घरों में ठंडी रातों से बचने के लिए अभी से रजाई-कंबल निकाल लिए गए हैं। हालांकि, करीब 6 महिनों तक रखे रहने के कारण कई बार रजाई और कंबल से तेज गंद आने लगती है। ऐसे में उन्हें डॉयरेक्ट इस्तेमाल करना कुछ मुश्किल हो जाता है। साथ ही रखे-रखे इनमें धूल और मिट्टी भी बढ़ जाती है, जो त्वचा के लिए नुकसानदाक साबित हो सकती है। वहीं, क्योंकि इन कंबलों को घर पर धोना थोड़ा मुश्किल है, ऐसे में लोग सर्दियों की आहट के साथ ही इन्हें ड्राई क्लीन के लिए देने चले जाते हैं, जिसमें उन्हें हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

इसी कड़ी में इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना धुलाई घर पर ही बेहद आसानी से रजाई और कंबल से आने वाली बदबू को दूर कर सकते हैं, साथ ही उनसे धूल-मिट्टी को भी साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

कंबल की सफाई के लिए अपनाएं ये आसान नुस्खे-

धूप दिखाना है जरूरी

इसके लिए सबसे पहले छत पर एक मजबूत रस्सी बांधकर उसपर कंबल और रजाई को डाल दें। ध्यान रहे आपको ऐसी जगह रस्सी बांधनी है, जहां तेज धूप सीधी कंबलों पर आए। इसके बाद पूरे दिन रजाई और कंबलों को ऐसे ही धूप में रहने दें। शाम के समय जब धूप कम हो जाएं, तब किसी मजबूत लाठी की मदद से कंबल पर जोर से मारना शुरू करें। इससे उसके अंदर जमा धूल बाहर आने लगेगी। रात के समय कंबल उतारकर किसी साफ जगह रख दें और फिर करीब 4 से 5 दिनों तक इसे ऐसे ही धूप में सूखने के लिए रखें। इस तरीके को अपनाने से ना केवल कंबल से धूल-मिट्टी साफ होगी, बल्कि उनके अंदर की बदबू भी छूमंतर हो जाएगी।

कपूर करेगा मदद

कंबल को धूप दिखाने के बाद सबसे पहले उसपर एक साफ कवर चढा लें। इसके बाद 3 से 4 कपूर की टिक्की लें और उनके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। इन टुकड़ों को अलग-अलग कर किसी साफ कपड़े में बांधकर दो-तीन छोटी पोटली बना लें। इसके बाद इन पोटलियों को कंबल के कवर के अंदर डालकर छोड़ दें। अगले दिन एक बार फिर कंबल को कवर के साथ धूप दिखाएं। इससे भी उसमें मौजूद बैक्टीरिया और सीलन की बदबू गायब हो जाएगी।

हालांकि, अगर आपके कंबल या रजाई पर चाय या किसी अन्य चीज के दाग लगे हैं, तो धूप में रखने से पहले दाग वाले उस हिस्से को किसी गीले कपड़े की मदद से रगड़कर साफ कर लें। इसके बाद उसे धूप में सूखने के लिए रखें।

एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

इन तमाम तरीकों से अलग आप कंबल के कवर पर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों का छिड़काव कर उन्हें फ्रश रख सकते हैं या आप कॉटन बॉल को एसेंशियल ऑयल में डुबोकर कंबल के अंदर रख सकते हैं, इससे पूरे मौसम आपका कंबल भीनी-भीनी खुशबू से महकता रहेगा।